पद का दुरूपयोग कर फर्जीवाडा़ और गडबडी़ के चलते हुई कार्यवाही
राष्ट्रपति के हुए दौरा कार्यक्रम में भी विभाग ने किया है बडा खेल- लगे आरोप – जल्द होगा खुलासा..
बिलासपुर- भ्रष्टाचार और मनमानी रवैय्ये के चलते करोडों के टेंडर में गडबडी़ करते हुए पद का दुरूपयोग करने पर पीडब्लूडी संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन अभियंता बीएल कापसे को राज्य सरकार नें सस्पेंड कर दिया है l
ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के बैमा नगोई में 1500 बंदी जेल भवन का निर्माण लागत लगभग 116 करोड से विद्युतीकरण, पानी सप्लाई, सेनेटरी फिटिंग बाउण्ड्रीवाल एवं पहुंचमार्ग के कार्यों में पद का दुरूपयोग करते हुए साजिस के तहत फर्जीवाडा़ किया गया है जिसमें फर्जी दस्तावेजों से ईई और ठेकेदार की मिलिभगत से इस गडबडी़ का पर्दाफास हुआ है
जिसके परिणाम स्वरूप राज्य सरकार नें पीडब्लूडी के अवर सचिव के के भूआर्य के हस्ताक्षर से ई ई बीएल कापसे का निलंबन आदेश जारी किया है
तो वहीं इस मामले में सन्लिप्त फर्म मां भगवती कंट्रक्शन को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है l
बिलासपुर में राष्ट्रपति के हुए दौरा कार्यक्रम में भी विभाग का चल रहा बडा खेल- लगे आरोप जल्द होगा खुलासा…
इस डिविजन और अधिकारीयों पर एक और गंभीर आरोप भी लग रहे है कुछ दिनो पहले छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति का बिलासपुर में दो दिवसीय दौरा रहा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी सिरकत की थी l सुत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनके कार्यक्रम की आड़ में पीडब्लूडी विभाग करोडों की हेराफेरी के जुगाड़ में लगा हुआ है जहां छत्तीसगढ़ भवन, सर्किट हाउस रतनपुर तक डिवाईडरों की रंगाई पोताई मुरमीकरण पर अपने चहेते ठेकोदारों को नियम विरूद्ध बिना टेंडर के बिल बाउचर से करोडों के भुगतान की तैयारीयां चल रही है जिसमें दो एसडीओ और छै: सब इंजिनियरों की भी महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है जिसके आगे खुलासा होगा l
सुत्रों से ये भी पता चला है कि पूर्व में इसी डिविजन के ई ई गंगेश्री को भी अनियमितता मामले सस्पेंड किया गया था उस समय भी ये सभी सब इंजिनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है l
पिछले कई सालों से एक ही जगह पर ये टिके हुए है किनके संरक्षण में ये टिके हुए है ये राज भी विभाग में छिपा हुआ है l