कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीतिरायपुर

कोटा विधानसभा भाजपा – बगावत के सुर हो रहे मुखर 

क्या 400km का सफर तय करने तैयार है बीजेपी स्थानीय प्रत्याशी , नेता, और कार्यकर्ता

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दुसरी सूची जो अभी अधिकारीक नही मानी जा रही जिसके वायरल होने से कुछ सीटों में घमासान की स्थिति बनी हुई है उन सीटों पर विरोध के स्वर प्रबल हो रहे है l
जिसमें कोटा विधानसभा सीट से भाजपा के कद्दावर नेता रहे दिलिप सिंह जुदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह का नाम आते ही कोटा विधानसभा के भाजपा मंडल में खटमंडल मच गया है लोगों को यकिन नही हो रहा दबी जुबां में कुछ भाजपा नेता कह रहे ये कैसे होगा गया इतना भी बाहरी की उम्मीद नही थी कि लगभग 400 km जशपुर का सफर तय करना पडे़गा l

प्रबल प्रताप सिंह का कोटा से नाम आने के बाद से ही सनसनी फैली हुई है खासकर स्थानीय प्रत्याशी के रूप में टिकट की मांग करने वाले और कुछ नेताओं में जिन्होनें एक दो बैठक कर इस पर गंभीर रूप से चर्चा करते हुए विरोध प्रकट किया सुत्रों नें ये भी बताया कि कुछ लोग प्रबल प्रताप के समर्थन में भी खडे़ हुए है l
सुत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को कोटा मंडल से आठ दस गाडियों में टिकट की मांग करने वाले स्थानीय प्रत्याशीयों के साथ कुछ कार्यकर्ता लगभग तीस चालीस लोग रायपुर पहुंचे थे पार्टी के शिर्ष नेताओं नेताओं से स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी के संबंध में चर्चाएं की गई और बातचीत बढते स्तीफे तक भी पहुंच गई थी लेकिन इन सबसे दूर दिल्ली की बैठक और उपर के निर्देशों का हवाला देते हुए रायपुर में नेताओं नें कहा आपकी बात दिल्ली तक पहुंचा दी जाएगी l और अगर पार्टी से किसी का नाम आया है तो सब मिलकर काम करें l कोटा से गये नेताओं को समझा बुझा कर बेज दिया गया है l
सुत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब नाम तय किये जा रहे थे तब केंद्रिय नेताओं को प्रत्याशीयों की तस्वीर और उनका पूरा बायोडाा दिखाया गया , उनकी छबि के बारें बताया गया समाज में उनका कितना असर है ये भी बताया गया क्यों वो जितने वाले प्रत्याशी हो सकते है इसके हर पहलू को राष्ट्रीय नेताओं को समझाया भी गया l
अब आगे देखना होगा कि हो रहे विरोध को दूर करनें में प्रबल प्रताप सिंह कितने प्रबल होते है और कोटा विधानसभा में अपना परचम लहराते है और स्थानीय प्रत्याशी की मांग करने वाले लोग उनका कितना समर्थन करते है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page