कोटाछत्तीसगढ़भारत

Indian Rail :नगर संघर्ष समिति के लगातार संघर्ष को मिली सफलता..  

करगीरोड स्टेशन में 8/10/23 से रूकेगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें ,,
,,

kuldeep sharma@कोटा – कहते है सफलता सपनों से नही प्रयासों से मिलती है और ये लगातार प्रयासों का नतीजा है कि सफलता कोटा नगर संघर्ष समिति के सदस्यों के कारण ही मिली है l
कोविड काल के दौरान करगीरोड स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टापेज को बंद कर दिया गया था l उसके बाद कोविड स्थिति में तो सुधार हो गया लेकिन ट्रेनों के स्टापेज में कोई सुधार नही हुआ l नगर संघर्ष समिति नें ट्रेनों के स्टापेज के लिए बहुत मेहनत की रेल्वे के अधिकारी से लेकर विधायक, सांसद, सीएम, पीएम तक ट्रेनों के स्टापेज ना होने से आम जनों को किन किन समस्याओं को झेलना पड़ रहा है इन सब से अवगत भी कराया गया था l

रेलरोको आंदोलन भी समिति द्वारा किया गया ट्रेनों के स्टापेज को सुनिश्चित कराने हर संभव प्रयास किया गया बाद में रेल्वे नें 8 लोगों के खिलाफ वारेंट भी जारी किया जिसकी पेशी के लिए बुलावा आता है जिसका निराकरण अभी तक नही हुआ l

ट्रेन नही तो वोट नही – कोटा नगर संघर्ष समिति का लगातार विरोध का सिलसिला शुरू हुआ जो सप्ताहिक रूप से रविवार को माईक चोंगे के साथ समिति के कुछ जागरूक सदस्य सड़क पर उतर कर एक स्वर में रैली के माध्याम से इसे अंजाम तक पहुंचाते रहे l जिसके परिणाम नजर आने लगा l

पैसेंजर ट्रेने के स्टापेज से शुरू हुई सफलता एक्सप्रेस ट्रेन तक पहुंची है l कटनी मेमू, शहडोल बिलासपुर, नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा बिलासपुर, दुर्ग अंबिकापुर का स्टापेज हो चुका है l साथ ही अब सारनाथ और चिरमिरी ट्रेन का ठहराव 8/10/23 से सुनिश्चित किया गया है l अब लोगों को उम्मीदें है कि आगे भी जिन ट्रेनों का स्टापेज रहता था वो यथावत रहेंगी और चुनाव बाद नई ट्रेनों की भी सौगात मिलेगी ये धैर्यता बनी है l
नगर संघर्ष समिति के आंदोलन में शामिल रहे मो. जावेद खान ने कहा कि – नगर-संघर्ष-समिति में शामिल सभी वर्गों के समर्पण-मेहनत-त्याग-आंदोलन का ही ये असर है, जो की करगीरोड-स्टेशन में सभी ट्रेनों का ठहराव धीरे-धीरे सुनिश्चित होता जा रहा है, इस जनांदोलन में राजनीतिक दलों के सभी जनप्रतिनिधियों का भी योगदान रहा, जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस आंदोलन को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया, बिलासपुर लोकसभा सांसद व बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव जी से नगर संघर्ष समिति में शामिल सभी वर्गों की तरफ से अनुरोध है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी से आचार-संहिता लगने से पूर्व बचे हुए बाकी ट्रेनों में हरिद्वार-पूरी उत्कल एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल-नर्मदा एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक सुपरफास्ट का ठहराव करगीरोड-रेलवे स्टेशन में सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page