
बिलासपुर – देश की राजधानी दिल्ली मे कारगिल युद्ध में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु निर्मित अमृत वाटिका के लिए देश के प्रत्येक ग्राम से मिट्टी का एकत्र किया जा रहा है l यह मिट्टी अमृत कलश के माध्यम से अमृत वाटिका हेतु दिल्ली भेजी जायेगी l इस हेतु पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l इस कार्यक्रम के तहत हमारे संस्था की सभी विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घर से अपने-अपने ग्राम से लाए हुए मिट्टी को हाथ में लेकर पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली और मिट्टी को अमृत कलश में डाला गया l इस अमृत कलश को माननीय सांसद महोदय अरुण साव को आज दिनांक 07/10/2023 को सौपा गया l इस अवसर पर शा. उ. मा. वि. गोबरी पाट राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री कुमार गौरव गुप्ता , शा. उ. मा वि सल्का नवगाव के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद मुर्सलीन खान ,वालंटियर के रूप में पायल, प्रिया, दीपिका , शैलेंद्र, लीचिंता, आयुष, आशुतोष, साहिल आदि उपस्थित थे l