
नवरात्र के पावन पर्व पर होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम कार्यालय में दिया ज्ञापन
@करगीरोडकोटा – शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है और समापन 24 अक्टूबर को होगा l जिसकी तैयारीयां भी जोरों से शुरू हो गई है सभी देवी मंदिरों के साथ ही नगर में देवी प्रतिमा स्थापित करने वाली दुर्गाउत्सव समितियां भी पंडाल और साज सज्जा पूर्ण करने में लगी हुई है l और उसके साथ नगर की प्रमुख समस्याओं को देखते हुए सोमवार को नगर की दुर्गाउत्सव समितियों के सदस्यों नें एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपा है l
समितियों नें दिये ज्ञापन में कहा है कि –पड़ावपारा राममंदिर चौक से चंडीमाता चौक और स्टेशन से नाका चौक मुख्य मार्ग में आवाजाही भीड़भाड़ अत्यधिक रहती है इस ओर से भारी वाहनों से धूल धक्कड़ और दुर्घटना की संभावना को देखते हुए भारी वाहनों की दिशा बदलने तथा नगर की सडकों की जर्जर स्थिति ,गढ्ढों भरी सडकें और सडकों में बैठे मवेशीयों और नगर में चारों ओर उचित लाईट व्यवस्था से सबंधित विषयों पर निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया l