नंबर प्लेट पर पदनाम लिखे वाहनों पर कार्रवाई
कोटा@- आदर्श आचार संहिता के लगते ही कोटा पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है और हर तरह के नियमों का पालन करने को लेकर गंभीर नजर आ रही है।
आदर्श आचार संहिता के लगते ही पुलिस हर तरह के नियमों का पालन करने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। इसी कड़ी में बुधवार शाम नाका चौक तक कोटा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को यह बताया कि आचार संहिता के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है अगर नियमों की अनदेखी की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता का प्रतिबंध लगने के साथ ही कोटा की पुलिस सड़क पर उतर आई है और नियमों का पालन करने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। सभी तरह के अवैध कार्यों पर लगाम लगाने को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को बताया कि अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तो वहीं नंबर प्लेट पर पदनाम लिखे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए गाडियों में लगे पार्टी के नेम प्लेट को भी निकलवाया गया और समझाइश भी दी l