
जसगीतों की सुंदर प्रस्तुति नें लोगों को मंत्रमुग्ध किया
@कोटा – शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर कोटा नगर के हृदय स्थल चंण्डी माता चौक में भव्य जगराता का आयोजन किया गया था जिसमें कलाकारों नें एक से बढकर एक जसगीत गीतों से दर्शकों को आनंद से सराबोर कर दिया
सोमवार 16 अक्टूबर को नवरात्र के दुसरे दिन चंण्डी माता चौक में शाम सात बजे से शुरू हुए जगराता कार्यक्रम का बडी संख्या में नगरवासियों आनंद उठाया देवी गीतों की धुन से सभी मंत्र मुग्ध हो गये l
सच्चा है माता का दरबार की मैय्या का जवाब नही, झूपत झूपत आबे दाई झूपत झूपत आबे, माता जिनको याद करें वो लोग निराले होते है, रामसिया राम सियाराम जय जय राम, पंखिडा़ हो पंखिया तू उडी जावा पावागढ़ रे, महादेवा तेरा डमरू डम डम बाजे महादेवा, तोला बंदव हो दाई तोला बंदव हो जैसे बेहतरीन जसगीतों की कलाकारों नें दी प्रस्तुति जो उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया l
आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ बडी संख्या में नगरवासियों नें भव्य आयोजन का लाभ उठाया l
माता का जगराता कार्यक्रम के आयोजन में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरूण सिंह चौहान, अभय नारायण राय, टाटा महराज, विनोद पटेल, संतोष गुप्ता , विकास सिंह, जयराज दिक्षित, विमल गुप्ता, हरीश चौबे अनिरूद्ध गुप्ता, दीपक सोनी, मनोज गुप्ता, आक्रोष त्रिवेदी एवं बडी संख्या में नगरवासीयों नें कार्यक्रम का आनंद उठाया l
