बिलासपुर – पीडब्लूडी विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की परत दर परत खुलते जा रही है बिलासपुर संभाग में बंदरबांट का बहुत बडा़ खेल चल रहा है खासकर बिलासपुर जिसकी कई परत खुलते जा रही है आगे विस्तृत से दौरा कार्यक्रम एवं जेल के टेंडर में खेल l
दर असल राज्य शासन नें भ्रष्टाचार करने और गुणवत्ता की अनदेखी करने पर पीडब्लूडी के ई ई आर के खांबरा और एसडीओं एस बरूआ को निलंबित कर दिया है l
मिली जानकारी के अनुसार 120 किमी की पत्थथलगांव , धर्मजयगढ़ खरसिया डभरा चंद्रपुर सडक निर्माण जिसकी लागत लगभग 190 करोड के करीब बताई जा रही है उक्त सडक के गुणवत्ता विहिन बनने से सडक का आधा हिस्सा बारीश में बह जाने एवं लेतलतीफी की वजह से यह कार्यवाही हुई l खरसिया से पत्थलगांव तक सड़क निर्माण में लापरवाही को लेकर है खरसिया से पत्थलगांव व रायगढ़ से घरघोड़ा मार्ग के निर्माण को लेकर प्रभावित क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश था और कई बार निर्माण में विलंब की बात सामने आ चुकी है। गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे थे सडक की मरम्मत निर्माण में अनिमितता की शिकायते भी हुई थी जिसपर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की गई है l
सीएम कार्यक्रम के दौरान भी ग्रामीणों ने शिकायत किया था, इस दौरान संबंधित अधिकारी को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया गया था। इसके बाद भी उक्त सड़क के निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण लोग परेशान हैं
इस मामले में पीडब्लयूडी के कार्यपालन अभियंता आरके खांबरा और धरमजयगढ़ एसडीओ एस बरुवा को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है।