7news indiaकोटाछत्तीसगढ़धार्मिकबिलासपुर

मशहूर गायिका शहनाज अक्खतर नें कोटा के रजनीश आडियों में की नये जसगीत की रिकार्डिंग 

यहां नये गीत मिक्सिंग और आडियो विडियो रिकार्डिंग की सभी सुविधाएं उपलब्ध है

@बिलासपुर – नवरात्र के पावन अवसर पर रजनीश आडियों द्वारा नये जसगीत को लांच किया गया जिसे मशहूर गायिका शहनाज अख्तर नें अपनी आवाज दी है lकोटा के रजनीश आडियों रिकार्डिंग सेंटर पहुंचकर जानी मानी जसगीतों की सरताज शहनाज अख्तर नें नये भक्ती गीत ” जय हो अम्बे मैय्या जय हो अम्बे मैय्या अब तो सम्हाल मोरी नैय्या ” गीत को अपने बेहतरीन अंदाज में स्वर दिया है l और आगे भी यहां कई नये गीतों की प्लानिंग चल रही है l

रजनीश आडियों के संचालक रजनीश गुप्ता नें बताया कि हमने कोटा में नये रिकार्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ किया है जिसमें बेस्ट क्वालिटि और साउंड सिस्टम के साथ गीत मिक्सिंग आडियो. विडियो रिकार्डिंग के साथ ही नई फिल्मों के फिल्मांकन की सुविधा भी उपल्बध करा रहे है l अभी हाल ही में मशहूर गायिका शहनाज अख्तर नें हमारे स्टूडियों पहुंचकर नये जसगीत की डबिंग की है जो इस समय ट्रेंड में है l आगे भी और कई गानों की उनसे रिकार्डिंग की योजना है l साथ ही चुनाव प्रचार के लिए आडियो विडियों की भी सुविधा उपलब्ध करा रहे है अभी तक हम कई छत्तीसगढ़ एवं जसगीतों की रिकार्डिंग कर चुके है जो यूट्यूब पर काफी चल रहे है l

छत्तीसगढी़ संस्कृति और भाषा को बढावा देने कोटा में ही एक नई छत्तीसगढी़ की फिल्म का फिल्मांकन भी पूरा कर लिया गया है जिसकी डबिंग मिक्सिंग हमारे स्टूडियों में लगभग कम्पलिट हो चुकी है जिसे फरवरी 2024 तक लांच किया जाएगा l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page