7news indiaकोटाछत्तीसगढ़धार्मिकबिलासपुर
मशहूर गायिका शहनाज अक्खतर नें कोटा के रजनीश आडियों में की नये जसगीत की रिकार्डिंग
यहां नये गीत मिक्सिंग और आडियो विडियो रिकार्डिंग की सभी सुविधाएं उपलब्ध है
@बिलासपुर – नवरात्र के पावन अवसर पर रजनीश आडियों द्वारा नये जसगीत को लांच किया गया जिसे मशहूर गायिका शहनाज अख्तर नें अपनी आवाज दी है lकोटा के रजनीश आडियों रिकार्डिंग सेंटर पहुंचकर जानी मानी जसगीतों की सरताज शहनाज अख्तर नें नये भक्ती गीत ” जय हो अम्बे मैय्या जय हो अम्बे मैय्या अब तो सम्हाल मोरी नैय्या ” गीत को अपने बेहतरीन अंदाज में स्वर दिया है l और आगे भी यहां कई नये गीतों की प्लानिंग चल रही है l