7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारत

कोटा दशहरा : धूमधाम से मना ,, रावण के साथ कुम्भकरण का नगर भ्रमण 

चलित झांकिया रही आकर्षण का केंद्र – देखें कौन कौन सी झांकियां रही विशेष…
@कोटा – विजयदशमी दशहरे का पर्व कोटा में बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है कोटा एवं आसपास के क्षेत्र गांवों से भारी संख्यां में लोग आते है जो देर रात तक कोटा दशहरे मेले का आंदन उठाते है l एवं नगर में भव्य पंडालों में विराजी माता के दर्शन कर देर रात तक आकर्षक झांकियों के साथ नगर का भ्रमण करते है l विशेषत: यह भी है कि बिलासपुर में भी कोटा की आकर्षक झांकिया दुर्गाउत्सव समितियां विसर्जन में निकालती है l पिछले पचास वर्षों से अधिक समय से कोटा दशहरे में यह परम्परा चली आ रही है

कोटा दशहरा का उत्सव पचास वर्षो से अधिक समय से चला आ रहा है कोटा में रावण कुम्भकरण के नगर भ्रमण की परम्परा है जो नगर दशहरा उत्सव समिति हटरी चौक से नाका चौक तक बैंड बाजे के साथ हजारों की संख्या में लोगों के साथ नाचते हुए दहन स्थल पहुंचते है साथ राम दरबार का रथ भी रहता l नगर भ्रमण के पश्चात् मंडी ग्राउंड के पास प्रभु श्रीराम द्वारा रावण कुम्भकरण का दहन होता है l

कोटा दशहरे में एक से बढकर एक आकर्षक चलित झांकिया निकाली जाती है जो रावण कुम्भकरण के साथ ही इस दशहरे का मुख्य केंद्र होती है जिसे देखने बडी संख्या में बिलासपुर जिले से लेकर कोटा ब्लाक एवं अन्य क्षेत्र से भारी संख्या में लोग आते है यहां मेले जैसा माहौल रहता है l देवी पंडालों के दर्शन कर झांकिया देख घूमकर कोटा दशहरे का आनंद उठाते है l

इस वर्ष कोटा दशहरे पर कई झांकिया बनी जिसमें नंदी में सवार होके भगवान भोलेनाथ द्वारा भक्तों को आशिर्वाद देना ,, हनुमान जी द्वारा लंका दहन,, मां गंगा अवतार,, हनुमान जी श्री राम भक्ति में लीन ,, श्रीकृष्ण द्वारा कालिया नाग का घमंड तोडंना ,, हनुमान जी द्वारा कालनेमी वध ,,रावण द्वारा ब्रम्हदेव से वरदान मांगना ये सब झांकिया रही आकर्षण का केन्द्र l

कोटा दशहरा में रावण कुम्भकरण के साथ चलित झांकियो के आयोजन में नगर दशहरा उत्सव समिति का महत्वपूर्ण स्थान रहता जिनके विशेष प्रयासों से यह परम्परा संचालित हो रही है और वही कोटा के झांकि निर्माताओं की कोटा दशहरे की परम्परा को स्थापित रखनें में भी अहम भूमिका रहती है जिनके तन मन धन से समर्पित होने से भव्य आयोजन सफलता पूर्ण सम्पन्न होता है l नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा सभी झांकी निर्माताओं का उत्साहवर्धन करते हुए मेडल व नगद राशि से पुरूस्कृत किया गया l प्रतिवर्ष कार्यक्रम का संचालन फूलचंद अग्रहरि द्वारा किया जाता है जो सराहनीय रहता है l

कोटा पुलिस भी दशहरा उत्सव में पूरी तरह मुस्तैद रही हर चौक चौराहे पर भीड को नियंत्रण में रखी जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page