7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर
संयुक्त संचालक नें कोटा के स्कूलों का किया निरिक्षण अव्यवस्था देख लगाई फटकार
खण्डस्त्रीय स्वीप पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन में पहुंचे थे जेडी
@कोटा- आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु जिले में मतदाताओ को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करने शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम,गतिविधि संचालित की जा रही है, इसी संबंध में कोटा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में विकासखण्ड स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी संकुलों के विद्यालयों ने भाग लिया,सभी प्रतिभागियों ने अपनें पोस्टर में शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया…कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर संभाग संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग आर पी आदित्य ,सहायक संचालक राय जी के साथ विकासखण्ड कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे,सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती आशा दत्ता,BRC लेखा पाल नरेश सूर्यवंशी,संकुल समन्यवक आलोक सोनी,योगेश वैष्णव,राजकुमार कोरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें l
कार्यक्रम पश्चात सयुंक्त संचालक आदित्य जी द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डी के पी कोटा और विकासखण्ड कार्यालय कोटा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें कन्या उच्चतर विद्यालय के प्राचार्या को मैदान की साफ सफाई,समतलीकरण औऱ पुराने खप्परनुमा कार्यालय को नए विद्यालय भवन में संचालित करने के कडे़ निर्देश दिए, गये l
उसी प्रकार स्वामी आत्मानन्द विद्यालय डीकेपी में अव्यवस्था व अध्यापन कक्षा अंदर कचरा गंदगी को देखकर जेडी भड़क गये विद्यालय के प्राचार्य को कड़े शब्दों में व्यवस्था सुधार के लिए निर्देश देते हुए फटकार लगाये साथ ही दो अनुपस्थित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया l
बहरहाल आगे देखना होगा की यहां की अव्यवस्था पर संयुक्त संचालक के कडे़ निर्देश के बाद इन स्कूलों में कितना सुधार होता है या फिर एक कान से सुने दुसरे कान से बाहर वाली कहावत चरितार्थ करते है l