7news indiaछत्तीसगढ़राजनीतिलोरमी

लोरमी में कांग्रेस भाजपा का समीकरण बिगाड़ सकती है छजका ,, सागर सिंह को मिल रहा भारी जनसमर्थन

@बिलासपुर – लोरमी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से स्तीफा देकर जनता कांग्रेस में शामिल हुए सागर सिंह बैस को युवाओं के साथ पूरे क्षेत्र का जन समर्थन मिल रहा है l भाजपा और कांग्रेस दोनों का समीकरण पे छजका भारी पड सकती है l

लोरमी में कांग्रेस के जुझारू नेता के रूप में सागर सिंह बैस काफी चर्चित रहे लेकिन पार्टी से सम्मान नही मिलने से नाराज छजका की सदस्यता लेने के बाद अब कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ चुनावी मोर्चा खोल दिये है और क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रहे है बडी संख्या में लोगों का जुडाव सागर सिंह के साथ देखने को मिल रहा है l

खासकर युवा वर्ग तो उनके साथ खडा़ नजर आ रहा है महिलाएं भी उनके समर्थन में खडी़ है l युवा वर्ग उनके चुनाव लडनें से काफी उत्साहित है जिसका फायदा सागर सिंह को मिल सकता है लोकप्रियता में भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशीयों से सागर सिंह काफी आगे है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500
<p>You cannot copy content of this page</p>