7news indiaकोटाछत्तीसगढ़राजनीति
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रत्याशी रेंणु जोगी का कोटा में हुआ रोड शो
कार्यालय का भव्य उद्धघाटन कर निकाली बाईक रैली
@कोटा – विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यालय का बिलासपुर रोड में शुभारंभ हुआ साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बाईक रैली निकाली गई l
गुरूवार को जनता कांग्रेस नें हुंकार भरते हुए बडी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाईक रैली के साथ रोड शो किया जिसमें कोटा विधानसभा प्रत्याशी डा. रेणु जोगी नें पूरे नगर वासियों अभिवादन किया l गांव गांव में आज भी जोगी जी को चाहने वाले बहुत बडी़ संख्या में लोग है जिसका फायदा डा. रेणु जोगी को मिल रहा है l
जनता कांग्रेस के कोटा विधानसभा के कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ इस रैली में दिखे और रेंणु जोगी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे l
आपको बताते चले की कोटा के संग्राम में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की प्रत्याशी रेंणु जोगी की क्षेत्र में पिछले कई माह से सक्रियता बनी हुई है जिससे उनको इस चुनाव में लाभ मिलने से नजरअंदाज नही किया जा सकता l