7news indiaकोटाछत्तीसगढ़राजनीति
बीजेपी और गोड़वाना पार्टी के 13 कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल
ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दिक्षित नें गमक्षा पहनाकर स्वागत किया
@कोटा विधानसभा – छत्तीसगढ़ विधानसभा की हाट सीट कोटा काफी सुर्खियों में है यहां त्रिकोणीय संघर्ष के बावजूद कांग्रेस का जनाधार बढता हुआ दिखाई पड़ रहा है l कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव क्षेत्र में सक्रिय रूप से अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान तेजी से चला रहे कांग्रेस पार्टी के कार्यों को जन जन तक पहुंचा रहे है l कोटा ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सहित पूरे कार्यकर्ता इस अभियान में पूरी निष्ठा के साथ जुटे हुए है l
कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों से प्रभावित होकर लगातार अन्य दलों के नेता कार्यकर्ता कांग्रेस से जुड रहे है शुक्रवार को कांग्रेस के कोटा ब्लाक अध्यक्ष अदित्य दिक्षित के मार्गदर्शन में जनता कांग्रेस,
भारतीय जनता पार्टी तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर 13 लोगों ने कांग्रेस कार्यालय आकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की श्री दीक्षित ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया l संतोष श्रीवास , वीरेंद्र यादव , दीपक ध्रुव, टीकाराम , विनोद नेताम, कृष्णपाल पोर्ते, दुर्गेश प्रजापति, बिहारी मेश्राम , मंतू राम नेटी पीपर खुटी, उत्तम यादव , त्रिलोक राम यादव, रामखेलावन मरावी , कन्हैया दास मानिकपुरी भूनेश्वर दास मानपुर, ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर अटल श्रीवास्तव के पक्ष में प्रचार प्रसार कर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का आश्वाशन दिया l
जनता में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है माहौल को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति लोग विश्वस्त नजर आ रहे है l इस दौरान फूलचंद अग्रहरि,धर्मेश शर्मा, कुलवंत सिंह ,आक्रोष त्रिवेदी,शैलेष गुप्ता, प्रदीप परमार,अहमद खान, हनी तिवारी, राजू साहू, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यरूप से उपस्थित रहे l