7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारत
नई पहल : 300 sq फिट रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
शत् प्रतिशत मतदान हेतु किया जा रहा प्रोत्साहित
@कोटा – बिलासपुर जिले में इन दिनों लोगों को मतदान करने, प्रेरित करने हेतू कई स्तरों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभियान चलाय जा रहा है l अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरीपाट के कार्यक्रम अधिकारी कुमार गौरव गुप्ता के मार्गदर्शन में पायल, शिवानी ,शकीना, यशोदा, प्रिया, विद्या, चांदनी, दीपिका, शैलेंद्र, कविलाश, लीचंता, तुषार स्वयंसेवकों के द्वारा गोबरीपाट बस स्टैंड चौराहा पर 20 फीट x 15 फीट टोटल 300 स्क्वायर फिट साइज के “शत् प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान ” का संदेश देते हुए 17 नवंबर 2023 को अनिवार्य रूप से अपना मतदान देने हेतु प्रेरणा स्वरूप रंगोली का निर्माण किया l इसी दौरान अन्य स्वयंसेवकों ने बस स्टैंड स्थित समस्त दुकानदारों एवं ग्राम वासियों से अपना मत का उपयोग करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया l
कोटा विकास खंड के रिटर्निंग ऑफिसर अमित सिन्हा द्वारा भी वॉलिंटियरों की रंगोली पर उन्हें उत्साहवर्धन करते हुए मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जारी कार्यक्रमों की प्रशंसा की l
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर मनोज सिन्हा ने भी वॉलिंटियरों के प्रोत्साहित करते हुए उन्हें मतदान के अन्य कार्यक्रमों को भी गति प्रदान करने के लिए प्रेरित किया l रंगोली निर्माण में व्याख्याता अमित कुमार एवं विजय कुमार जाटवर एवं विक्रम धर दीवान (शिक्षक) का विशेष सहयोग रहा l इस दौरान संस्था के व्याख्याता उपेंद्र सिंह ठाकुर, सत्यम शर्मा, श्रीमती तृप्ता प्रेम,श्रीमती प्रमिला मिरी ,जन भागीदारी शिक्षिक शिक्षिकाये इंदु साहू ,गीतू ध्रुव ,महिमा लता साहू,बालेश्वर आदि के द्वारा नवीन मतदाताओं को प्रेरित किया गया l कार्यक्रम के संकुल के विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं सहित शाला के 200 छात्र छात्राएं शामिल हुएl संस्था की प्राचार्य श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के लिए सभी को शुभकामना देते हुए सभी को अनिवार्य मतदान करने हेतु संदेश दिया गया l