7news indiaकोटाछत्तीसगढ़

जरूरतमंदो को मारवाडी़ युवा मंच कोटा द्वारा मिठाई व फटाखे का वितरण किया गया 

कुछ भी हो जाए पर इरादें नेक रखों,
जरूरतमंदो की मदद के लिए दिल में हमेशा प्रेम रो….

@कोटा – प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मारवाडी़ युवा मंच कोटा के द्वारा ब्लाक के सुदुर अंचलो में रहने वाले जरूरतमंद गरीब परिवार व उनके बच्चों को स्कूल पाठ्य सामाग्री के साथ मिठाई व पटाखों का वितरण किया गया l

मारवाडी़ युवा मंच कोटा द्वारा पिछले 3 सालों से निरंतर जरूरतमंदो को सहयोग किया जा रहा है जो एक सराहनीय पहल है l

समाज के द्वारा निरंतर ही समय-समय पर कैंप लगाकर अनेक कार्य किए जाते हैं इस वर्ष भी युवा मंच के द्वारा कोटा के समीप जंगलों मैं प्रथम दिन में शिवलखार, अचानकमार,सरसडोल, बिंदावल,बारीघाट के लगभग 300 परिवारों को फटाका मिठाई व पाठ्य सामग्री महिला, पुरुष व बच्चों को वितरण कर खुशियों भरी दिवाली मनाई गई साथ ही दिवाली तक निरंतर कोटा के समीप क्षेत्र में यह कार्यक्रम निरंतर चालू रहेगा समाज के द्वारा यह प्रयास है कि हर जरूरतमंदों को की दिवाली किसी भी कारण से फिक्की नहीं होनी चाहिए इस दृष्टि से समाज के कार्यकर्ता प्रतीक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल,,सौरभ अग्रवाल ,पियूष अग्रवाल, शुभम अग्रवाल ,अमन अग्रवाल, श्रेयश अग्रवाल, हरि अग्रवाल, रुद्र अग्रवाल, आदि सदस्य उपस्थित रहे यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच यह कार्यक्रम सभी सदस्यों के सहयोग से आगे भी और अच्छे से करते रहेगा l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page