7news indiaकोटाछत्तीसगढ़भारत
फ्राडिस्ट सक्रिय है – कोटा के दो व्यापारी आनलाईन ठगी के शिकार होते बचे…

कोटा रेल्वे स्टेशन में मंगाया सीमेंट ,, आनलाईन फ्राड हुआ फेल…
@कोटा – आनलाईन धोखाधडी़ करने वाले ठग अपने जाल में लोगों को फसानें का नया नया तरीका ईजाफ कर रहे है व्यापारीयों को अपने झांसे में लेकर मौका पाते ही उनके एकाउंट को साफ कर रहे है लेकिन कुछ समझदार लोग उनके चंगुल से बच भी निकले है l
ऐसा ही मामला सोमवार और मंगलवार को कोटा के दो व्यापारी के साथ हुआ l ठग नें सत्यशील अग्रवाल और हरिश तुलस्यान को 7250821962 इस नंबर से सोमवार को शाम को फोन में कोटा रेल्वे स्टेशन में रिपेरिंग कार्य के लिए 50 बोरी सीमेंट भेजने आर्डर दिया और वहीं पेमेंट कैश देने की बात कही लेकिन सीमेंट वहां पहुंचने के बाद किसी का पता नही था गाडी वाले नें ठग को फोन कर सीमेंट उतरवाने कहा तो ठग नें व्यापारी को आनलाईन पेमेंट करने की बात कही और अपना स्केनर कोड भेज कर पहले एक रूपय रिसीव कर कन्फर्म करने की बात कही
जिसकों तुरंत सत्यशील अग्रवाल समझ गये कि ये आनलाईन ठगी वाले है बोले हमारे स्केनर में पेमेंट भेजो l ठग भी समझ गया कि यहां तो झांसे में आने वाले नही तो अपना माल वापस मंगा लो बोलकर फोन काट दिया l
उसी तरह मंगलवार की सुबह हरीश तुलस्यान के पास भी इसी नंबर से ठग नें फोन कर 50 बोरी सीमेंट रेल्वे स्टेशन भेजने कहा और नगद पैसे देने की बात कही लेकिन जिस पर हरीश तुलस्यान नें पडताल की तो पता चला ये आनलाईन ठग है जो आर्डर देकर आनलाईन पेमेंट देनें का झांसा देकर खाते से पैसे साफ कर देते है l
कोटा के प्रतिष्ठित व्यापारी सत्यशील अग्रवाल और हरिश तुलस्यान नें हमें बताया कि किस तरह से ये आनलाईन ठग सक्रिय है और उन्हे अपने झांसे में लेकर अपना शिकार बना रहे थे जिसको तुरंत समझते हुए इन्होने ठगों कोकी ही वाट लगा दी l
आनलाईन ठगो के जाल में फसने से कोटा के दो सीमेंट व्यापारी बचे है इससे पहले टेंट व्यापारीयों को भी आनलाईन ठगो नें इसी तरह झांसे में लेकर फ्राड किया था l
आनलाईन ठग इस समय व्यापारीयों को अपन झांसे में फंसा रहे है इसी तरह समानों का आर्डर देते है फिर पता बताकर भेजने की बात कहते हुए कैश पेमेंट के नाम पर धोखाधडी़ करते है l व्यापारी समान भेजने के बाद इनके द्वारा आनलाईन पेमेंट के माध्यम से इनके स्केनर कोड को स्केन कर फंस जाता है और अपना एकाउंट खाली करा लेता है l
तो ऐसे आनलाईन ठगों से सावधान रहिए जिन्हे जानते हो उन्ही के साथ आनलाईन व्यापार करे या फिर पेमेंट आने के बाद समानों की सप्लाई करे l