7news indiaकोटाछत्तीसगढ़राजनीति
सीएम भूपेश बघेल नें कहा अटल मेरे करीबी है कोटा विधानसभा से जिताएं विकास कार्यों की कमी नही होने दूंगा
रमन सिंह जैसे लोगों को चुनाव हारना चाहिए क्योकिं उन्होनें सबको ठगा है
रमन सिंह पर साधा निशाना दवाई में कमीशन खोरी के कारण नसबंदी, गर्भाशय, अंख फोड़वाकांड में कई लोगों की मौत हुई थी
@कोटा – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के पक्ष सभा को संबोधित किया l
सीएम भूपेश बघेल जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र के तेंदुआ में आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है तेंदुपत्ता तोडनें वालों को चरण पादुका दिये एक पैर में 6 नबर तो एक में 7 नबंर आदिवासीयों को रमन नें खूब ठगा पैईसा तुंहर और कमीशन रमन सिंह के l इसके अलावा दवाईयों के कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि आज ही के दिन कानन पेंडारी में नसबंदी कांड हुआ था जहां कई महिलाओं की मौत हो गई थी कमीशन खोरी के कारण नसबंदी, गर्भाशय,आंख फोडवा कांड, में कई लोगों की मौत हुई थी l
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो गया है, पहले चरण के चुनाव में राजनांदगांव में रमन सिंह का बोरिया बिस्तर बंध गया है, वो चुनाव हार रहे हैं. रमन सिंह जैसे व्यक्ति को चुनाव हारना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सबको ठगा, गरीबी बढ़ी, कुपोषण बढ़ा, टावर नई रहिस मोबाइल बांटिस,जो चलबे नई करीस, घिटिया टिफिन बांटा सब में कमीशन खाकर चाऊंर वाले बाबा बने थे. इसके साथ ही सीएम बघेल ने रामदेव बाबा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आंख चपका कर नकली तेल को बेच देते थे. वे 5 साल पहले छत्तीसगढ़ आये थे फिर नहीं आये l
अटल श्रीवास्त नें जनता से आशिर्वाद मांगते हुए कहा कि कोटा विधानसभा के विकास लिए मुख्यमंत्री जी नें मुझे भेजा है ये चुनाव सभी के लिए महत्वपूर्ण है सरकार की योजना के बारे में बताया और कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ का हर व्यक्ति खुशहाल है सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ मिला है
वही सीएम भूपेश बघेल नें कहा अटल मेरे करीबी है कोटा विधानसभा से जिताएं विकास कार्यों की कोई कमी नही होने दूंगा l