7news indiaकोटाछत्तीसगढ़राजनीति

अटल नें कहा  “कोटा विधानसभा” है मेरा परिवार.. यहां पग-पग पर मिल रहा है स्नेह अपार

@कोटा – विधानसभा क्षेत्र में लगातार अटल श्रीवास्तव का जनसंपर्क चल रहा है लोगों का आपार स्नेह देखकर अटल नें कहा कोटा विधानसभा मेरा परिवार है जिस तरह सभी का स्नेह और भरपूर प्यार मिल रहा है उसके लिए मै सभी का अभारी हूं l सभी के द्वारा प्राप्त स्नेह एवं समर्थन के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं l

गुरूवार को अटल श्रीवास्तव नें कोटा विधानसभा के कोनचरा‌, डोनासागर, सेमरा एवं रिगवार एवं पीपरपारा में जनसंपर्क कर परिजन स्वरूप मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया..युवा उत्साह के पूर्वक अटल के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहे है क्षेत्र में भारी जनसमर्थन के साथ आगे बढते जा रहे है l

जनसंपर्क के दौरान अटल श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को बताया 2023 में कांग्रेस की सरकार बनते ही गैस सिलेंडर पर 500 रु. की सब्सिडी, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, 3200 रु. धान, प्रति एकड़ 20 क्ंिवटल,, तेंदुपत्ता 6000 रु. प्रति बोरा मानक, तेंदुपत्ता 4000 रु. बोनस, वनांचल में रहने वालों को वनांचल अधिकार पट्टा, स्वास्थ्य सेवाएं में 20 लाख रु. तक की आर्थिक सहायता जैसे कार्य किये जावेंगे, महिला स्व-सहायता समूह की बहनों का ऋण माफ होगा। अटल श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि रतनपुर के विकास में कोई कमी भी नही आने दी जावेगी। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा एवं छजकां के प्रत्याशियों को पहचानीये। कोई 600 किमी. से लड़ने आया है, कोई भावनात्मक होकर आपसे अपील कर रहा हैं। विकास की बात केवल कांग्रेस कर रही हैं। हमने विकास किया है और करेंगे। 17 नवंबर को मतदान केन्द्र पहुंचकर कांग्रेस का बटन दबाकर। कोटा क्षेत्र के विकास के लिए अटल श्रीवास्तव को सेवा करने का मौका दें जिससे कोटा विधानसभा में एक नये युग की शुरूवात हो सके l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page