7news indiaकोटाछत्तीसगढ़राजनीति
भाजपा और छजकां के कार्यकर्ता, लगातार कर रहे कांग्रेस प्रवेश
कोटा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव का बढ़ रहा ग्राफ
@कोटा – कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव का लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है और होने वाले चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र कांग्रेस नें जारी किया है उसका भी असर देखने मिल रहा है इसी तरह कांग्रेस का घोषणा पत्र, भूपेश सरकार के 5 साल के कार्यकाल को देखते हुए लगातार भाजपा के एवं छजकां के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अटल श्रीवास्तव के समक्ष कांग्रेस प्रवेश कर रहे है और कांग्रेस को जीताने का संकल्प ले रहे हैं।जनसंपर्क के दौरान आज ग्राम बारीडीह में उपसरपंच भगवानदीन साहू ने कांग्रेस प्रवेश किया, उसी तरह ग्राम तेंदुवाभाठा में मुख्यमंत्री के समक्ष साहू समाज के मालिकराम साहू, धनुषराम साहू, रामदुलारी साहू, इंद्रकुमार साहू, अवधेश साहू, संजू साहू, रोहित साहू, परमेश्वर साहू, रामबाई साहू, संतोषी साहू, दुर्गा साहू, मंगलीन बाई साहू, कृष्णकुमारी साहू, अनुज साहू, बहोरन साहू, श्रीराम साहू, जयराम साहू, राजू साहू, तिहारू साहू, किशन साहू, चंदन साहू, नंनकी साहू, जनक साहू, दादू साहू, जनक मरावी, कांता यादव, रामखिलावन यादव, उत्तम चतुर्वेदी, आशाराम कुर्रे, संदीप जायसवाल, फागूराम पाटले आदि ने मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।