7news indiaकोटाछत्तीसगढ़राजनीति

कोटा में कांग्रेस का विधायक बनाइये, कोटा में विकास का रथ दौडे़गा l यहां मजबूर नहीं, मजबूत विधायक की आवश्यकता है- दीपक बैज

@कोटा- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केंदा में कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बस्तर सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कोटा विधानसभा में मैं अपील करने आया हूं। कोटा को मजबूत विधायक की आवश्यकता हैं, मजबूर या प्रवासी विधायक नहीं चाहिए। आप कोटा से कांग्रेस का विधायक बनाये कोटा में विकास का रथ दौड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी का पत्र मोदी गारंटी नही, मोदी का जुमला है, कांग्रेस का जनघोषणा पत्र कांग्रेस के भूपेश सरकार की भरोसे का घोषणा पत्र हैं। 2023 में सरकार बनते ही गृह लक्ष्मी योजना के तहत सभी माता-बहनों के खाते में 15 हजार रुपय आना प्रारंभ हो जायेगा। भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनावी हथकण्डे अपनाते हुए महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा रहे है जो योजना लागू नही है उसका फार्म कैसे भरा जा सकता है। सरकार तो छोड़िए विपक्ष में रहकर फार्म भरवाकर माता-बहनों को धोखा दे रहे है। सरकार बनते ही 3200 रु. क्ंिवटल धान की कीमत मिलेगी, 20 क्ंिवटल प्रति एकड़ की खरीदी शुरू हो गई है जो आगे भी जारी रहेगा, किसानों का कर्ज माफ, स्वसहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ, केजी से पीजी तक शिक्षा फ्री, 200 यूनिट बिजली फ्री, स्वास्थ्य की क्षेत्र मे 20 लाख तक की सहायता, जातिगत जनगणना, सभी वर्गो के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता हेतू सभी योजनाएं बनाएगी है।

कोटा क्षेत्र के मातदाताओं से यह अपील करने आया हूं कि कांग्रेस के प्रत्याषी पढ़े-लिखे युवा इंजीनियर है, कांग्रेस का कर्मइ कार्यकर्ता हैं, कांग्रेस का विधायक बनाइये, कोटा को मजबूत विकास दीजिये।
दीपक बैज के समक्ष छतौना पंचायत से तिजराम पटेल, राजू पटेल, दिनेश पटेल, श्याम सिंह सहित 12 कार्यकर्ताओं भाजपा से कांग्रेस में प्रवेश किया। पूरे बेलगहना ब्लाक से 200 कार्यकर्ताओं ने छजकां और भाजपा छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में कांग्रेस ज्वाइन किया।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page