डीकेपी स्कूल ग्राउंड में केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी का कार्यक्रम हुआ कैंसल ,, तो प्रबल प्रताप नें मंच से भरी हुंकार

कोटा के डीकेपी स्कूल मैदान में भाजपा नें मंगलवार को केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी की भाजपा प्रत्याशी प्रब ल प्रताप के पक्ष में चुनावी सभा रखी थी स्मृति ईरानी को देखने और सुनने बडी संख्या में लोग पहुंचे थे दोपहर 1 बजे से शाम पांच बजे तक लोग इंतजार में रहे लेकिन आखिरी में पता चला की लोरमी के कार्यक्रम में देरी की वजह से कोटा में उनका कार्यक्रम कैंसल हो गया l जिसकी जनकारी भाजपा नेताओं नें मंच से दी कि ज्यादा समय हो जाने के कारण और अंधेरे को देखते हुए हेलीकाप्टर की लैंडिग नहीं हो सकती इसलिए केंद्रिय मंत्री का आना कैंसल हो गया है । इन कारणों की वजह से आज इस मंच पर स्मृति ईरानी नही पहुंच पाई है जल्द ही एक बडी सभा हम कोटा विधानसभा में रखेंगे जिसके बाद उपस्थित भीड़ में मायुसी दिखी l
तो वही सभा में प्रबल प्रताप नें हुंकार भरते हुए कहा ये एक बहुत बडा़ धर्म युद्ध है जिसे जितना पडेगा l भ्रष्टाचार आतंक धर्मांतरण से पूरे छत्तीसगढ़ को खोखला कर दिया गया है यहां विकास में बाधक कांटे को निकालना होगा ये कांटा हमारे युवाओं को नशाखोर कर रहा धर्मांतरण करा रहा है अब समय आ गया है अपने इस बेटे प्रबल को अपना आशिर्वाद दिजिए l कोटा विधानसभा की जनता मेरा परिवार है आपने मेरे पिता जी को बिलासपुर लोकसभा से सांसद बनाया था अब यहां की जनता की सेवा करने का अवसर मूझे मिला है मै चट्टान की तरह आपकी सेवा करने खडा़ रहूंगा l आप अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने इस सेवक को विजयी बनाएं l