7news indiaछत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीति
अंबिकापुर से उपमुख्यमंत्री टी.एस सिंह देव के साथ हेलीकाप्टर से बिलासपुर उतरे युवा कांग्रेस नेता राहुल वाधवानी
बिलासपुर – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री स्टार प्रचारक के रूप मे लगातार प्रदेश के चुनावी दौरे पर है। पिछले दिनों बिलासपुर विधानसभा के प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय के पक्ष मे चुनाव प्रचार मे शामिल होने अंबिकापुर दरिमा हवाई अड्डे से राहुल वाधवानी उपमुख्यमंत्री टी.एस बाबा, पीसीसी संयुक्त महासचिव पंकज सिंह के साथ बिलासपुर डी.ए.वी स्कूल हेलीपेड मे उतरे।
राहुल वाधवानी ने बताया की इस दौरान उपमुख्यमंत्री जी से बिलासपुर की राजनीति से जुड़े कई विषयों पर चर्चा हुई। 2018 विधानसभा चुनाव मे टी.एस सिंह देव द्वारा तैयार जनघोषणा पत्र मे राहुल ने बहुत ही सक्रिय रूप से जुड़कर उनके मार्गदर्शन मे काम किया था इसलिए राहुल टी.एस सिंह देव के काफ़ी करीबी माने जाते है।