7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारत
कोटा में 21 फिट दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूर्ति का हुआ प्राण प्रतिष्ठा व सुंदरकांड का पाठ
@कोटा – नगरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि श्रीमराम भक्त हनुमान जी की 21 फिट उंची मूर्ति
का निर्माण कोटा में राजेश गुप्ता बल्लू भाई के द्वारा उर्मिला मोटर्स के पिछे कराया गया है मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार 24 नवंबर को हुई और साथ ही रामायण भजन किर्तन के साथ सुंदर कांड का पाठ हुआ l
कलाकारों द्वारा भव्य एवं आकर्षक मूर्ति बनाई गई जो धार्मिक आस्था के साथ आकर्षण का केंद्र है l हनुमान जी के भक्तो के लिए गौरव की बात है नगरवासी अब 21 फिट दक्षिण मुखी हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन व पूजा अर्चना कर अपने जीवन में सुख शांति और सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे l
बताया गया है कि मूर्ति में धूल, धूप और हवा से रंग को बचाने के लिए मल्टी लेयर कलर कोटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है l