7news indiaकोटाछत्तीसगढ़
कोटा कालेज की छात्रा पर तेजधार हथियार से हमला नगर के लिए चिंता का विषय
आरोपी युवक फरार ,, पुलिस नें अपराध दर्ज किया
छात्राओं में दहशत का माहौल
@ कोटा – आज दोपहर एक बडी़ घटना सामने आई है जो नगर के लिए काफी चिंता का विषय है आखिर कोटा में इस तरह से एक सरफिरे युवक द्वारा छात्रा पर तेजधार हथियार से हमला करने से कालेज छात्राओं एवं युवाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है l कोटा के निरंजन केशरवानी कालेज में एम ए की एक छात्रा पर साजापाली का योगश साहू ने कालेज से निकलते हुए मुर्गा काटने वाले तेज धार हथियार से पेट और गर्दन व सिर पर हमला कर दिया जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा के निरंजन कालेज से छुट्टी के बाद एक छात्रा अपनी सहेली के साथ वापस घर आ रही थी उसी समय एक युवक ने पीछे से उस छात्रा पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया । युवक ने छात्रा पर चार जगह घातक प्रहार किया जिससे छात्रा को काफी गंभीर रूप से चोट आई है । जानकारी के बाद छात्रा को कोटा अस्पताल लाया गया जहां तत्कालिक उपचार कर उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया । वहीं इस पूरे घटनाक्रम को एकतरफा आशिकी बताया जा रहा है
पीड़ित छात्रा के भाई ने बताया कि युवक पहले भी उसकी बहन को तंग किया करता था लेकिन समझाईश के बाद दोबार ऐसा नहीं करूंगा बोला लेकिन आज जब बहन कालेज गई और वापस आ रही थी उसी समय पीछे से उस पर हमला कर दिया उसके साथ की सहेली इस हादसे के बाद बेहोश हो गई ।
कोटा टीआई टीएस नवरंग ने इस पूरे मामले में बताया कि – छात्रा को गले तथा पेट में धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसे अस्पताल में भर्ती करने के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया है अपराध दर्ज कर युवक की छानबीन जारी है पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है l
सुरक्षा की दृष्टी से अगर देखा जाए तो कोटा का निरंजन केशवानी कालेज पूरी तरह से छात्राओं के लिए असुरक्षित है कोटा के लोग कई साल से कालेज आने जाने के रास्ते की मांग कर रहे हैं लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया । बच्चे स्टेशन पार करने के बाद पहाड़ की चढ़ाई करने के बाद कालेज पहुंचते हैं । ये रास्ता असुरक्षित होने के साथ ही सुनसान रहता है ऐसे में ऐसी घटनाओं से कभी भी इंकार नहीं किया जा सकता और यहां के नागरिको के साथ ही छात्रों को भी इस समस्या को उठाया था लेकिन प्रशासन ने कभी भी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया और आज उसकी परिणाम सामने आ गया l
वहीं इस घटना के बाद से कालेज की छात्राओं में दहशत का माहौल है और नगर के लोगों में आक्रोष है l