7news indiaकोटाछत्तीसगढ़पेन्ड्रारतनपुर
कोटा विधानसभा में अधिकारीयों और माईनिंग विभाग की तानाशाही नही चलेगी ,, कोटा विधानसभा क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी – अटल श्रीवास्तव
जीत के बाद अटल श्रीवास्तव नें कोटा की जनता का आभार जताया
@कोटा – विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अटल श्रीवास्तव कोटा नगर की जनता से मिलकर आभार जताया कोटा नगर में जगह जगह समाजिक व सामूहिक तौर पर उनका कार्यकर्ताओं नें स्वागत किया l
मंगलवार को कोटा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अटल श्रीवास्तन नें स्टेशन से नाका चौक तक जन जन से मिलकर उनका आशिर्वाद लेते हुए इस जीत पर जनता का आभार जताया उसके बाद राज पैलेस में जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया l
विधायक अटल श्रीवास्तव नें कहा कि सभी के साथ मिलकर कोटा का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी कोटा क्षेत्र की जनता कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा खडा़ रहुंगा इस क्षेत्र के लिए हमेशा संघर्ष करता रहुंगा जनता के आशिर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से विधायक बना हूं l
कोटा विधानसभा की मूलभूत सुविधा स्वास्थ शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही कोटा को पर्यटन के क्षेत्र में यहां दो तीन बडे डेम है अरपा नदी है अचानकमार टाईगर रिजर्व है तो इस सरकार के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा l बेलगहना क्षेत्र में कालेज की मांग है l विधानसभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा l
मिडिया से बातचित के दौरान विधायक श्रीवास्तव जी ने कहा कि भाजपा नें ईवीएम माध्यम से प्रदेश में कांग्रेस की जीत चुरा ली है हमारी सभी बडे नेताओं से बात हुई है ये इलेट्रानिक मशीन है कभी भी हैक हो सकती है ये लोग शहरी क्षेत्र में माहौल बनाते है मोदी लहर चल रही है इनका डेवलपमेंट प्लान के तहत सब हुआ है ताकि लोगों को पता ना चल सके l कांग्रेस पार्टी एवं अन्य पार्टियों को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए l
कोटा विधानसभा में अधिकारीयों की तानाशाही नही चलेगी सरकार किसी की भी हो कोटा विधानसभा के किसी भी किसान को गरीब आदमी हमारे कार्यकर्ताओ को परेशान नही किया जाएगा इसके लिए मै यहां बैठा हूं अधिकारीयों का गुण्डाराज नही
चलने दूंगा हमारे किसी भी साथियों को परेशानी नही होगी l डंके से डंका बजा दिया जाएगा अगर कोई अधिकारी हमारे कार्यकर्ताओं को हाथ लगाता है या परेशान करता है तो अपने साथियों के साथ खडा़ रहुंगा l
माईनिंग विभाग की तानाशाही नही चलेगी ट्रेक्टर वालों पकड़ कर परेशान किया जाता जुर्माना होता है ये रोका जाना चाहिए और नई सरकार को इसपर निर्णय लेना चाहिए l