7news indiaकोटाछत्तीसगढ़
विकसित भारत के लिए नशा से मुक्ति जरूरी – टीएस नवरंग
@कोटा – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरीपाट के सात दिवसीय विशेष शिविर स्थान ग्राम पंचायत करका मे पंचम दिवस के बौद्धिक कार्यक्रम के विषय नशा मुक्त भारत निजात कार्यक्रम पर अतिथि वक्ता के रूप में बिलासपुर कोटा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग, शासकीय उ. मा. वि. गोबरीपाट की प्राचार्य श्रीमती रजनी सिंह, व्याख्याता उपेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीमती तृप्ता प्रेम, श्रीमती प्रमिला मिरी का आज हमारे बौद्धिक कार्यक्रम पर आगमन हुआl
इस दौरान पहुंचे हुए अतिथि वक्ताओं के द्वारा अपने संबंधित विषयों पर ग्राम वाशियो, वॉलिंटियर्स के मध्य जागरूकता के संबंध में उद्बोधन प्रस्तुत किया गया सभी उद्बोधन बहुत ही कर सारगर्भित् और उद्देश्य पूर्ण रहे|
थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग द्वारा सभी को नशा मुक्त हेतु शपथ दिलाया गया, प्राचार्य श्रीमती रजनी सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया l
आज के कार्यक्रम में समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स के अतिरिक्त 30 ग्रामीण महिलाएं एवं 70 नन्हे मुन्ने छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
सभी को स्वल्पाहार वितरित कर कार्यक्रम समाप्त किया गया, राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरीपाट के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी कुमार गौरव गुप्ता के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया l