7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

जिला सहकारी बैंक कोटा के प्रबंधक हरीश वर्मा सस्पेंड

बोनस में कमीशन और दुर्व्यवहार के चलते हुई कार्यवाही
@कोटा – किसानों से अभद्र व्यवहार और बोनस राशि में कमीशन के चक्कर में कोटा के जिला सहकारी बैंक में पदस्थ शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा निपट गये l सुत्रों की माने तो साहब जब से यहां आए थे तब से विवादित रहे l
कलेक्टर बिलासपुर नें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है पूरा मामला जिला सहकारी बैंक बिलासपुर की करगीरोड शाखा का है। शाखा के पर्यवेक्षक एवं प्रभारी शाखा प्रबंधक हरिश कुमार वर्मा के विरूद्ध किसानों ने कमीशन मांगे जाने एवं नहीं दिये जाने पर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की थी। कलेक्टर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई गई। जिसके कारण पर्यवेक्षक श्री हरिश कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बैंक कर्मचारी सेवा (नियोजन, निबंधन और उनकी कार्यस्थिति) नियंम 1982 की प्रावधानों के अनुसार उन्हें निलंबित किया गया है। श्री वर्मा का समस्त प्रभार बैंक के सहायक लेखापाल शरद कुमार कौशिक को सौंपा गया है। हरिश वर्मा को निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय सरकण्डा शाखा नियत किया गया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
कलेक्टर ने ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों की शिकायत सही पाई गई तो विभागीय सख्त कार्रवाई के साथ ही थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जायेगी। धान खरीदी, बोनस भुगतान सहित किसानों एवं गरीबों से जुड़े सभी मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जायेगी।

जिला सहकारी बैंक कोटा में अपनें ही पैसे निकालने आए किसानों को काफी परेशान होना पडता था बिना लेनदेन के किसानों का काम नही होता था लेकिन डर से बहुत से किसान चुपचाप रह जाते थे विरोध नही करते थे जिसका कर्मचारी फायदा उठाते थे लेकिन अब किसानों में हिम्मत नजर आने लगी है l वही इस बैंक में कई समिति प्रबंधको की भूमिका भी संदेहाष्पद बताई जा रही है जो अब परत दर परत बाहर आते जाएगी l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page