7news indiaछत्तीसगढ़बिलासपुर
कोटा में हुए शिविर में 98 लोगों नें किया रक्तदान और 5-लोगो ने नेत्रदान का संकल्प-लिया।
रक्त दान करें और, हमेशा के लिए किसी के चेहरे पर, मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहें !
@कोटा – स्थानीय अग्रसेन भवन कोटा में रविवार 7 जनवरी को समाजिक-संस्था हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन द्वारा आयोजित रक्तदान-उत्सव-शिविर का आयोजन किया गया था जिसकी शुरूवात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की तस्वीरों पर माल्यर्पण-पूजा अर्चना करने के बाद रक्तदान-उत्सव की शुरुआत हुई।
पहली बार रक्तदान करने पंहुचे युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया , हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन से जुड़े पुराने डोनरो ने भी समय निकालकर शिविर में पंहुचकर पूरे उत्साह से रक्तदान किया, इस दौरान रायपुर-बिलासपुर से मेडिकल विशेषज्ञ-डॉक्टरों की टीम भी शिविर में पहुचकर रक्तदाताओ को रक्तदान व नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया, अग्रसेन भवन में आकर्षक साज-सज्जा के साथ बैलून से सजावट की गई थी, रक्तदाताओ के लिए अलग से सेल्फी पाइंट बनाया गया था, शाम 06-बजे तक 98-यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया ।
प्रेस क्लब कोटा सचिव मोहम्मद-जावेद खान सपत्नीक-पुत्र के साथ मृत्यु-उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प-लिया जो काफी प्रशंसनीय रहा साथ ही 5 लोगों नें इसका संकल्प लिया जो सराहनीय पहल रही सबसे खास बात यह रही कि 13-वर्षीय मोहम्मद फैजान खान पिता जावेद खान ने भी नेत्रदान करने का संकल्प लिया, रक्तदान-उत्सव के दौरान रक्तदान करने का जज्बा लिए अपने पिता के साथ मोहम्मद फैजान भी रक्तदान करने शिविर पंहुचे थे, पर उम्र कम होने के कारण उनसे रक्तदान नही करवाया गया l
रक्तदान-उत्सव के समापन के बाद हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन के सदस्यों सहित कदम-फाउंडेशन के सदस्यों में शामिल अरविंद पांडेय विश्वनाथ गुप्ता, सूरज साहू डॉ.चंद्रशेखर गुप्ता, मोहम्मद जावेद खान, अजय ठाकुर, दुर्गेश साहू, दिलीप गुप्ता, सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोटा नगर के अपने तमाम सहयोगियों अग्रसेन भवन संचालक कोटा-प्रेस क्लब के पत्रकार गण कोटा-नगर के बुद्धिजीवी-समाजिक कार्यकर्ताओ-जनप्रतिनिधियों सहित प्रमुख रूप से बिलासा-ब्लड-बैंक के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहित-सामाजिक कार्यक्रमो के सफल आयोजन में सहयोग की अपेक्षा की कामना करते हुए पुनः से आभार व्यक्त किया।