राष्ट्रीय युवा दिवस पर कोटा में निकली गई 1258 फिट भव्य तिरंगा रैली
फूलों की पंखुडियों से जगह जगह हुआ स्वागत,, युवाओं में रहा खासा उत्साह
स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती के अवसर पर कोटा नगर में स्टेशन से नाका चौक तक छात्र छात्रओ द्वारा 1258 फिट भव्य तिरंगे के साथ रैली निकाली गई l वंदे मातरम् भारत माता की जय के उद्घोष से पूरे नगर में देशभक्ति माहौल के बिच तिरंगे का सभी लोगों नें स्वागत करते हुए फूलों की वर्षा की l कोटा अग्रहरि समाज के द्वारा हटरी चौक के पास तिरंगे का ससम्मान फूलो की वर्षा की गई l
कोटा थाने के सामने टीआई एवं थाना स्टाफ द्वारा राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को ससम्मान सलामी दी एवं फूलों की वर्षा की गई l
भव्य तिरंगा रैली का वेंकट अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन भवन के सामने भव्य स्वागत किया l
इस आयोजन का उद्येश्य राष्ट्रध्वज के समक्ष सभी धर्म जाति दल से उपर उठकर “समरस भारत समृद्ध भारत” की सोंच को जनजन तक पहुंचाना है l
नाका चौक में विद्यार्थी परिषद के उद्बोधन पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ इस भव्य रैली को सफल बनानें एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रास, एबीवीपी , निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं केसाथ नगर के स्कूली छात्र छात्राएं एवं शिक्षक , यवा व नगर के सम्मानित जन उपस्थित रहे l