7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के आयोजन में कोटा एसडीएम पीयुष तिवारी हुए शामिल

kuldeep sharma@कोटा – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरी पाट मे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसमें कोटा एसडीएम पीयुष तिवारी अथिति के रूप में शामिल हुए l

इस मौके पर उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि- 30 वर्ष का ज्योति पुंज था,
ज्ञान पुष्प का सुरभि कुंज था l
मस्तक पर वो अरुनिम रेखा,
चकित रह गया जिसने देखा ll
पश्चिम की धरती पर सनातन संस्कृति का ध्वज गाड़ने वाले नरेंद्र नाथ दत्त को आज पूरी दुनिया स्वामी विवेकानंद के नाम से जानती है l धर्म,दर्शन, वेद, साहित्य, पुरान व उपनिषदों के ज्ञाता स्वामी विवेकानंद ने पश्चिमी देशों के बड़े-बड़े विद्वानों को बौना साबित कर भारत को विश्व गुरु के रूप में पुनर्स्थापित कियाl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज हम विकासशील भारत से विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है, भारत को विकसित भारत बनाने में हमारे युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होगा l हमारे युवाओं को किस तरह सफलता का पथ निर्माण करना चाहिए, इसके लिए भी उन्होंने मार्गदर्शन दिया, साथी कई उदाहरण प्रस्तुत किये l

इसके पश्चात मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम के तहत संस्था में निर्माण अमृत- वाटिका का उद्घाटन कर NSS के पूर्व वॉलिंटियर्स को राष्ट्रीय सेवा योजना का A सर्टिफिकेट का वितरण किया l कार्यक्रम में ग्राम सरपंच महेशीया मरकाम, फेकू लाल साहू, ईश्वर श्याम ,संस्था प्राचार्य श्रीमती रजनी सिंह, व्याख्याता उपेंद्र सिंह ठाकुर, प्रमिला मिरी, तृप्ता प्रेम, अमित कुमार, संकुल के शिक्षक शिक्षिका – इंदु, गीतू, महिमलता, बालेश्वर एवं 400 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कुमार गौरव गुप्ता ने सभी का आभार प्रदर्शन कर युवाओं को नवीन भारत निर्माण की शुभकामनाएं व्यक्त की l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page