7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

वेलकम फैक्ट्री के वेस्ट मटेरियल की बदबू और सडकों की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीणों नें एसडीएम कार्यालय का किया घेराव 

अमाली पंचायत के सकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे
@kuldeep sharma कोटा– अमाली ग्राम पंचायत के सैकडो़ लोगों नें विभिन्न समस्याओं के चलते कोटा एसडीएम कर्यालय का घेराव किया और अधिकारीयों को जल्द ही समस्या का निराकरण करने की बात कही निराकरण नही होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी l
शुक्रवार को कोटा ब्लाक के ग्राम पंचायत अमाली के सैकडो़ महिला पुरूष समस्याओं से त्रस्त होकर शिकायत लेकर कोटा अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे थे जहां वेलकम शराब फैक्ट्री से निकलने वाले वेस्ट मटेरिय को जो धान सोसायटी के सामने ड्राई के लिए डंप किया गया है जिसकी बदबू से धान बेचने आए किसान और ग्रामीण त्रस्त हो गये लोगों का वहां पर रहना और आवाजाही दूभर हो गया है l
तो वही दुसरी तरफ कोलवासरी के लिए बडी बडी ट्रेलरों से कोयला लाने वाली गाडियों से सड़क पूरी तरह बदहाल हो चुकी है एवं कोयले की कालिख से गांव बर्बाद हो रहा है l नवांगांव से पंडरापथरा तक सडक़ की बदहाली के बाद भी मरम्मत नही होना जिसके निराकरण के लिए ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन देकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया l

इस दौरान जनपद सदस्य सरपंच उपसरपंच पंच सहित बडी संख्या में अमाली ग्राम पंचायत के महिलाएं एवं जागरूक लोग उपस्थित रहे l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page