7news indiaकोटाछत्तीसगढ़भारत
रोमांचक मैच का आनंद उठाते दर्शक
कोटा में एसएमटी क्रिकेट कप का शानदार आयोजन
@kuldeep sharma कोटा – विगत पांच वर्षों से नगर में SMT क्रिकेट कप का शानदार आयोजन हो रहा है जिसमें नगर सहित आसपास पास के क्षेत्रों तथा जिले से खिलाडी़ अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे है l
कोटा के थाना ग्राउंड में स्व. श्याम मनोहर त्रिवेदी जी की स्मृति में रात्रिकालीन टेनिस बाल SMT क्रिकेट कप मैच का आयोजन किया गया है खिलाडियों एवं दर्शकों में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है रोजाना 3 टीमें मैच खेलती है l मैंच के बिच में म्यूजिक से सभी का मनोरंजन भी भरपूर हो रहा है l इस आयोजन में 51000/- नगद ईनाम एवं शिल्ड विजेता टीम को प्रदान किया जाएगा l
कोटा प्रेस क्लब के पत्रकारों को अतिथि के रूप में आयोजन समिति नें आमंत्रित किया था जिसमें आरडी गुप्ता, संजीव शुक्ला, सूरज गुप्ता, मो. जावेद खानं , विकास तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिनका समिति के सदस्य प्रतीक त्रिवेदी एवं टीम नें प्रेस के सभी साथियों का पुष्प गुच्छे से सम्मान किया l कोटा प्रेस क्लब नें इस आयोजन की सराहना करते हुए आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया l
SMT क्रिकेट कप समिति नें दर्शकों के लिए भी खास आफर रखा है बाउंड्रीपार छक्का पडने वाली बाल कैच लेने वाले दर्शक को समिति द्वारा 50/- रूपये का नगद पुरूस्कार दिया जा रहा है l
समिति के सदस्य गुंजन त्रिवेदी एवं टीम नें SMT क्रिकेट कप के आयोजन कर थाना ग्राउंड में खेल प्रेमियों को एक सौगात दी है नगर के अंदर शानदार आयोजन की सराहना हो रही है l