7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

साल बदल गया लेकिन नही बदली सड़क की स्थिति 

पीडब्लूडी के अधिकारीयों के उदासीन रवैय्ये के चलते आठ माह बाद भी टूटा पुल नही बना

बिलासपुर – कोटा रतनपुर मार्ग पर पडने वाला चांपी नाला पुल पिछले आठ माह से टूटा हुआ है जिसके चलते आम जनता परेशानी झेलते हुए पांच किलोमीटर अधिक डायवर्टेड गढ्ढे भरी सडकों से होकर अपना सफर तय कर रही है l

अधिकारीयों की उदासीनता इसी से समझ आती है कि 27 मई 2023 को अचानक से चांपी नाला पुल टूट गया जिसके बाद से अवागमन अवरूद्ध हो गया था गाडियों की लंबी कतारें लग गयी थी जिसकी जानकारी के बाद अधिकारीयों नें डायवर्टेड मार्ग बनाया जिसकी हालत भी खस्ता रही धूल धक्कड से लोग काफी परेशान हुए और बरसात में किचड़ भरे मार्ग पर परेशान होते सफर लोगों नें तय किया l शिकायत के बाद अधिकारीयों नें घटिया जीएसबी मटेरियल डालकर कर ना पानी डलवाया ना रोलर चलवाया और लाखों का भुगतान कर दिया गया l

साल बदल गया लेकिन नही बदली इस सडक की स्थिति ऐसा लगता है 27 मई 2023 को टूटे पुल को बनाने अधिकारीयों नें विशेष दिलचस्पी नही दिखाई अगर की होती तो शायद बन जाता l

पुल मई में टूटा था चुनाव नवंबर में हुए अचार सहिंता और लगने के पहले तक अधिकारीयों के पास चार माह का समय था अगर अधिकारी बरसात का बहाना बनाते है तो भी प्रक्रिया पूरी कर लेते तो शायद टूटा पुल बन सकता था l

आपको बताते चले कि रतनपुर कोटा लोरमी सड़क का निर्माण एडीबी करा रही थी जानकारी के अनुसार इस चांपी पुल को भी नया बनाना था लेकिन एडीबी के अधिकारीयों नें इसे बनाना जरूरी नही समझा और जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है l वहीं कोटा नगर में स्टेशन से लेकर थाना तक ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर भाग खडें हुए l जिसके बाद यह रोड़ पीडब्लूडी को हेंडओवर की गई जो काफी समय हो गये l

बहरहाल आगे देखना होगा कि अब कब तक इस ओर जिम्मेदार संज्ञान लेते है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page