7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर
साल बदल गया लेकिन नही बदली सड़क की स्थिति
पीडब्लूडी के अधिकारीयों के उदासीन रवैय्ये के चलते आठ माह बाद भी टूटा पुल नही बना
बिलासपुर – कोटा रतनपुर मार्ग पर पडने वाला चांपी नाला पुल पिछले आठ माह से टूटा हुआ है जिसके चलते आम जनता परेशानी झेलते हुए पांच किलोमीटर अधिक डायवर्टेड गढ्ढे भरी सडकों से होकर अपना सफर तय कर रही है l
अधिकारीयों की उदासीनता इसी से समझ आती है कि 27 मई 2023 को अचानक से चांपी नाला पुल टूट गया जिसके बाद से अवागमन अवरूद्ध हो गया था गाडियों की लंबी कतारें लग गयी थी जिसकी जानकारी के बाद अधिकारीयों नें डायवर्टेड मार्ग बनाया जिसकी हालत भी खस्ता रही धूल धक्कड से लोग काफी परेशान हुए और बरसात में किचड़ भरे मार्ग पर परेशान होते सफर लोगों नें तय किया l शिकायत के बाद अधिकारीयों नें घटिया जीएसबी मटेरियल डालकर कर ना पानी डलवाया ना रोलर चलवाया और लाखों का भुगतान कर दिया गया l