7news indiaछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर
Chhattisgarh: धान खरीदी की तिथि बढ़ाई गई; अब किसान 4फरवरी तक बेच सकते हैं धान, शनिवार-रविवार को भी होगी खरीदी
@सुनील शुक्ला रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों की दिक्कतों के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए रिकार्ड धान खरीदी के बावजूद धान खरीदी की अंतिम तिथि को 4 फरवरी रविवार तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार शासकीय अवकाश यानी शनिवार और रविवार को भी धान खरीदी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने धान खरीदी की तिथि बढ़ा दी है। अब कृषक 4 फरवरी तक धान बेच सकते हैं। सबसे बड़ी और खास बात ये है कि अब शनिवार और रविवार को भी धान खरीदी होगी।
इससे पहले 31 जनवरी तक ही होनी थी धान खरीदी किसानों की समस्या को देखते हुए सीएम नें यह फैसला लिया है l
वही सूत्र बता रहे है कि समिति के प्रबंधकों के लिए यही आखिरी समय का मौका.. चौका मारने का भी होता है अवैध धान और कोचियों को भी प्रबंधकों से सांठ गांठ कर इसमें मौका मिल जाता है l इस पर हमारी नजर रहेगी बरकरार.….