कोटा जनपद सीईओ की नजर अब गार्डन पर
@kuldeep sharma कोटा – एसडीएम व तहसील कार्यालय के सामने में बने गार्डन पर कोटा सीईओ की नजर लग गई है जनपद पंचायत द्वारा अवैध रूप से गार्डन में काम्पलेक्स बनाने की पूरी तैयारी में कालम के गढ्ढे खोद दिये गये है l सुत्रों के अनुसार रात के अंधेरे में गार्डन के अंदर में लगे दो सागौन के पेड़ की बली भी चढा़ दी गई है lकोटा नगर पंचायत के दायरे में एसडीएम व तहसील कार्यालय के सामने बने गार्डन जो नजूल के अंतर्गत आता है जिस पर जनपद सीईओ ने मनमानी करते हुए हरे भरे गार्डन के अंदर अवैध रूप से काम्पलेक्स बनवाने की तैयारी की जा रहा है जो बिना टेंडर के किसी ग्राम पंचायत को कार्य एजेंसी बनाकर किया जाएगा जिस पर अब सवाल उठ रहे है l
एक तरफ जनपद के द्वारा पंचायतों को वृक्षा रोपण कराने के लिए कहा जाता है वहीं दूसरी तरफ जनपद पंचायत खुद एक हरे भरे गार्डन को उजाड़ने में लगा है जिसे लेकर शहर के पर्यावरण प्रेमी आक्रोशित नजर आ रहे हैं ।
बिना स्थल स्वीकृति एवं टेंडर के निर्माण कार्य होना सवालों के घेरे में – किसी भी शासकीय निर्माण कार्य के लिए नियमत: निर्माण स्थल की स्वीकृति और टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण कार्य की शुरूवात की जाती है लेकिन यहां तो नियमों की जमकर धज्जियां उडाई जा रही है l
इस पूरे मामले पर तहसीलदार प्रांजल मिश्रा का कहना था कि जहां तक यह गार्डन नजूल भूमि पर है दास्तावेज देखकर इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद बताता हूं l
वहीं नगर पंचायत सीएमओ को इस बारे में कोई जानकारी नही है l
इस सबंध में और अधिक जानकारी के लिए जब जनपद पंचायत सीईओ को काॅल किया गया तो उन्होंने काॅल ही रिसिव नहीं किया शायद शनिवार है इसलिए ।
।