शा. कन्या उ. मा. वि. कोटा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्मपन्न
विविध समृद्ध संस्कृतियों की झलक के साथ दी गई मनमोहक प्रस्तुति
@kuldeep sharma, कोटा – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में शनिवार को भव्य एवं गरिमामय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दिव्य छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना से हुआ। संस्था की प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों द्वारा अतिथियों का कुमकुम, बैच लगाकर व पुष्पहार एवं श्रीफल द्वारा स्वागत किया गया।संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता के मार्गदर्शन में मुख्यातिथि रामलाल साहू प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य एवं बड़ी संख्या में अतिथिगण व अभिभावकों की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्मपन्न हुआ l कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा किया गया
स्वागत गीत पश्चात भारत की विभिन्न विविध समृद्ध संस्कृतियों की झलक के साथ आकर्षक वेशभूषा में राजस्थानी घुमर नृत्य, पंजाबी भांगड़ा नृत्य, छत्तीसगढ़ी पंथी, सुआ, कर्मा आदि नृत्य के साथ नारी सशक्तिकरण नृत्य नाटिका, सोसल मीडिया के दुष्प्रभाव नाटक आदि का मनमोहक प्रस्तुति कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक कि छात्राओं द्वारा किया गया, इसकी सराहना करते हुए सभी अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों में उपलब्धि प्राप्त छात्राओं को अतिथियों के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतिभा संपन्न छात्राओं में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार कु. प्रिया बाँधेकर, सर्वश्रेष्ठ अनुशासन कु. ज्योति पात्रे एवं सर्वश्रेष्ठ सर्वाधिक उपस्थिति हेतु कु. मीरा साहू को पुरस्कृत किया गया।
साथ वर्ष भर में खेलकूद, एवं अन्य गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा, श्री वेंकट अग्रवाल पर्यटन सलाहकार, श्री सुलेश पाण्डेय मण्डल महामंत्री, श्रीमती उषा गोस्वामी पार्षद, श्री नरेंद्र पालके पार्षद प्रतिनिधि, श्री विनोद गुप्ता वरिष्ठ सदस्य, श्रीमती गायत्री साहू जिला महामंत्री महिला मोर्चा, श्री नरेन्द्र बाबा गोस्वामी जिला विधिक सदस्य, श्री आक्रोश त्रिवेदी विधायक प्रतिनिधि सुश्री अंजना चौकसे पूर्व पार्षद, श्री आर. डी. अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष सद्भावना प्रेस संघ, श्री प्रेम सोम वंशी पत्रकार, श्री हरीश चौबे पत्रकार, श्री राम नारायण यादव पत्रकार, श्री विकास तिवारी पत्रकार, श्री विनोद गुप्ता पूर्व प्रधान पाठक, श्रीमती रेखा मरकाम अधीक्षिका, श्री राजकुमार कोरी समन्वयक, श्रीमती स्वाति सिंह निर्णायक मंडल सदस्य, श्री रामकुमार पालके सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण शिक्षकगण एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहे।
भव्य एवं गरिमा मय कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता, व्याख्याता श्री जी.एस. केसर, श्री व्ही. एन. पालके, श्रीमती ए. लाल, डॉ. आर. बी. गुप्ता, श्री एस. के. साहू, श्रीमती निर्मला बंजारे, श्री मनोज कुमार श्रीवास, श्रीमती रक्षा दुबे, श्री रमेश सिंह, पद्मिनी सिंह, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती मनोजिनी भानू, श्री जे.पी. ध्रुव प्र. पा., श्री हेमेंद्र श्रीवास्तव, श्रीमती प्रसन्ना पाण्डेय, श्री दीपक राजवाड़े, श्रीमती श्वेता स्वर्णकार, श्री ओंकार गुप्ता, श्री रमऊ सिंह, श्रीमती रामकुमारी, श्री अजीत यादव, श्रीमती मोहनमती, श्री लक्ष्मी यादव सहित बड़ी संख्या में सभी छात्राओं का सहयोग रहा।