7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारत
सर्व समाज सामूहिक विवाह 6 फरवरी मंगलवार को कोटा में होगा सम्पन्न
तैयारीयां लगभग पूरी ,, आयोजन के बारें में विष्णु अग्रवाल नें बताई यह बात
@करगीरोड कोटा – कोटेश्वर महादेव की पावन धरा पर 6 फरवरी मंगलवार को सर्व समाज सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 11 जोडे़ गायत्री परिवार के विधी विधान से परिणय सुत्र के बंधन में बंधेगें l और इस शुभ कार्य का बीडां नगर के समाज सेवी के रूप में जाने जाने वाले कृषि व्यवसायी विष्णु अग्रवाल नें उठाया है l जिन्होनें पिछले साल 5 जोडों का विवाह सम्मपन्न कराया था l श्री अग्रवाल नें नगरवासीयों से निवेदन किया है कि इस मंगल परिणय की बेला में सपरिवार पधारकर नवयुगल को अपना आशिर्वाद प्रदान करें l
विवाह का कार्यक्रम थाना ग्राउंड परिसर में 6 फरवरी मंगलवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगा l शोभायात्रा नगर भ्रमण11:30 बजे एवं आशिर्वाद समारोह दोपहर 2:30 बजे l एवं प्रीतिभोज 1 बजे से 3 बजे तक l बिदाई कार्यक्रम शाम 4:30 बजे तक सम्मपन्न होगा l
सामूहिक विवाह के लिए जिन 11 जोडो़ का चयन किया गया है वह कोटा विधानसभा एवं संभाग स्तर से है जिनकी पूरी तरह से जानकारी और छानबीन के बाद नियम कानून के तहत गायत्री परिवार के विधानों से होगा l नगरवासी अपनी स्वेच्छा से वर वधु को उपहार या नगद राशि देना चाहते हो तो कन्यादान के रूप में खुशी से दे सकते है l
इस भव्य आयोजन में कोटा प्रेस क्लब को आमंत्रित करते हुए चर्चा के दौरान श्री विष्णु अग्रवाल नें बताया कि मैनें निर्धन कन्याओं के विवाह का संकल्प लिया है क्योंकि मैनें शुरू से गरीबी परिस्थियों को देखा है निर्धन मां बाप अपनी बेटियों की शादी के लिए काफी संघर्ष करते है घर जमीन तक गिरवी रखना व बेचना तक पड़ जाता है l आज ईश्वर मूझे कृषि व्यवसाय से भरपूर दे रहा है इस पुनीत कार्य में कुछ लगाउं यह सोंच कर नगरवासीयों का समुह बनाकर स्वयं के खर्च से यह सामूहिक विवाह सम्मन्न कराना चाहता हूं l और आगे भी जन सहयोग के काम करता रहूंगा l गौ सेवा से भी विष्णु अग्रवाल जुडे हुए है l