7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

कोटा में फिर एक कोल वासरी खुलने की तैयारी में है 

@kuldeep sharma कोटा – आने वाले दिनों में अब कोटा क्षेत्र भी कोल की गिरफ्त में पूरी तरह समा जाएगा l लोग कोयले के डस्ट और उडतें राखड़ की मार झेलने तैयार रहे क्योकिं अब कोटा के चारों ओर कोयला डंपिंग यार्ड बनते जा रहा है l
कोटा नगरपंचायत के वार्ड नंबर 14, 15 धौराभाटा में कोल वासरी के लिए कई एकड़ जमीन की खरीदी हो चुकी है सुत्रों नें बताया कि. एनओसी पानें नगर पंचायत में सेटिंग के लिए लगा हुआ l इसके पहले भी इसी एरिये पर नगर पंचायत में एनओसी के चक्कर में नगरवासीयों के विरोध के बाद काफी बवाल हुआ था कई जनप्रतिनिधियों की काफी फजीहत भी हुई थी l

सुत्रों से हमे जो जानकारी प्राप्त हो रही है कि दलाल फिर से सक्रिय है और कोटा नगर पंचायत के चक्कर भी काट रहे है कि जैसे भी हो एनओसी मिल जाए और कोयला डंपिंग का कार्य आने वाले दिनों में शुरू कर दिया जाए l

वहीं कोटा रतनपुर मार्ग पर कोटा से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर उमरमरा ग्राम पंचायत जोगीपुर में भी कोयला डंपिंग यार्ड लगभग तीन चार एकड़ में समतली करण हो गया है और उसमें कोयला डंप होना शुरू हो गया है l आने वाले दिनों यह क्षेत्र कोयला हब बन जाएगा l जिससे लोगों को स्वास्थगत समस्या काफी झेलनी पडेगी l

इस पर क्या कहा नगरवासीयों नें-

प्रकाश जयसवाल कांग्रेस नेता का कहना है – कोल माफिया द्वारा नगर को नरक बनाने का प्रयास नीचे के रास्ते से किया जा रहा है,पूर्व की तरह पूरा नगर एक जुट होकर विरोध करेगा। तथा noc में संलिप्त जो भी इसमें शामिल है उनका पुरजोर विरोध होगा।

वेंकट अग्रवाल भाजपा नेता का कहना था – कोल वासरी कोयला डंप का क्षेत्र यह नही है किसी भी किमत पर यहां नही खुलना चाहिए इससे नगर पंचायत के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी प्रभावित होंगे l वर्तमान में जो चल रहे है उसका भी असर दिखने लगा है lआगे चलकर लोगों को काफी दिक्कत होगी l

आकाश मिश्रा का कहना था कि – लगता है कोटा कोयला हब बन जाएगा क्योंकि जिस तरह से यहां चारों ओर डंपिंग जोन बनाया जा रहा कई वासरी खुल रहे ऐसे में यहां कई हास्पिटल की जरूरत पड़ सकती है स्वास्थगत परेशानी बढेगी l नगर को लाभ तो कुछ नही मिलेगा लेकिन हानि बहुत होगी l ये गंभीर विषय है

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page