7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारतरायपुर

11 जोडों नें लिये सात फेरे ,, सर्व समाज सामूहिक विवाह धूमधाम से हुआ सम्पन्न

बैंड बाजे के साथ नगर में निकाली गई शोभायात्रा
सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ – विष्णु अग्रवाल
@kuldeep sharma कोटा – सात फेरों से बंधा जन्मों का ये बंधन प्यार से जोड़ा है रब ने प्रीत का दामन ! मंगल परिणय के सूत्र में बंधे 11 जोडों नें सर्ववसमाज सामूहिक विवाह में गायत्री परिवार के विधि विधान से हुए परिणोत्सव में सात फेरे लिए l
मंगलवार 6 फरवरी को कोटा नगर के थाना ग्राउंड परिसर में भव्यता के साथ यह आयोजन सम्मपन्न हुआ सुबह पूरे विधि विधान सें मंत्रोच्चार के साथ वर वधू नें विवाह की यह रस्म पूरी की और उपस्थित अथितियों से आशिर्वाद लिया l

बैंड बाजे के साथ सभी नवयुगल एकसाथ सजी गाडी में बैठकर पूरे नगर में भ्रमण कर शोभायात्रा के बाद विवाह स्थल पहुंचे जहां आशिर्वाद समारोह सम्पन्न हुआ l

सर्व समाज सामूहिक विवाह सफलता के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना से स्वामी शिवानंद महराज जी मुख्य रूप से उपस्थित होकर सभी नव युगल को अपना आशिर्वाद प्रदान किया l एवं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव व राईस मिल एसोशिएसन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की सराहना करते हुए विष्णु अग्रवाल की प्रसंशा की l

समाज में धनवान तो बहुत लोग है पर अत्मविश्वासी और दिलेर कम ही होते लेकिन उन्ही में से एक नगर के कृषि व्यवसायी विष्णु अग्रवाल भी है जो सरल शांत और सौम्य रहते हुए बडा काम किया है आज निर्धन परिवार की बेटियों का कन्यादान किया और उन्हे उनके हमसफर के साथ बिदा कर 11 जोडे़ वर वधू के धर्म माता पिता की भूमिका निभाई है l

समाज सेवी विष्णु अग्रवाल जी नें निर्धन
कन्याओं के विवाह का जो बीडा़ उठाया है उनका यह कदम काफी सराहनीय रहा नगर एवं आसपास के लोगों के साथ वर वधू के परिजनों नें उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी l कहा उनके द्वारा जो यह आयोजन किया गया उससे नगर का गौरव बढा़ है और नव जोडों और परिवार जनों को खुशिया मिली है l

सभी 11 जोडों को गृहस्थी के उपयोग की सभी वस्तुएं एवं प्रत्येक जोडों को 21000/- नगद राशि श्री अग्रवाल जी के द्वारा प्रदान की गई वहीं इस आयोजन में नगरवासीयों नें भी वर वधू को नगद राशि एवं उपहार प्रदान किया एवं अपना तनमन से भरपूर सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया l

नव दंपतियों के नाम इस प्रकार हैं (1 )अमन कश्यप कौड़िया सीपत मानसी कश्यप कोट सागर पर कोटा(2) रवि शंकर साहू पटैता नेहा साहू टाड़ा(3 )अन्नु विश्वकर्मा सल्कानावागांव क्षमा विश्वकर्मा लाखासर लोरमी (4 )लाल यादव वार्ड क्रमांक 8 कोटा लक्ष्मीन यादव सल्का कोटा(5 )अजय गिर गोस्वामी उचेड़ नीमच बनासा अर्चना गोस्वामी बिल्ली बंद (6 )दर्शन सिंह सरखोरपेंड्रा भारती मरावी नागचुवा कोटा(7 )शिव कुमार धनुवारपारा बिल्ली बंद नर्मदा धनुवारपारा ग्राम पंचायतबिल्ली बंद पोड़ी(8 )सुक सेन विश्वकर्मा केंन्दा बेलगहना चांदनी नरवापारा बिल्ली बंद(9 )नारायण श्रीवास दैजा तखतपुर सुकरटीयाश्रीवास नंगचुई तखतपुर(10) श्यामलाल साहू रहंगी लोरमी चंद्रिका साहू सरईपतेरा लोरमी(11 )शिवा साहू वार्ड क्रमां

कार्यक्रम में विष्णु अग्रवाल द्वारा कोटा प्रेस क्लब का स्मृति चिन्ह एवं गौ माता की सीनरी प्रदान कर स्वागत किया गया l

विष्णु अग्रवाल नें आए हुए अतिथियों का नगरवासीयों एवं पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी लोगों के भरपूर सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page