7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारतरायपुर

क्लासरूम की खिडकी से छात्रा का हाथ पकड़ सुई चुभा कर भागे आवारा गर्द

कोटा अत्मानंद स्कूल में आसमाजिक तत्वों की हरकत से छात्राओं में दहशत,,
स्कूल की सुरक्षा पर उठे सवाल –
@kuldeep sharma कोटा- डीकेपी स्कूल के पास संचालित हो रहे आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में बुधवार दोपहर के वक्त हडकंप मच गया जब सांतवी कक्षा में पढ़नें वाली छात्रा के हाथ में वहीं आसपास के ही आसमाजिक तत्वों के द्वारा सुई चुभा कर भाग गये जिसके बाद छात्रा छटपटाने लगी और आनन फानन में स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोटा हास्पिटल लेजाया गया जहां से उसे सिम्स रिफर कर दिया गया l

मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी बुधवार को आत्मानंद स्कूल की सातवीं कक्षा की एक छात्रा सोनम साहू को किसी आसमाजिक तत्वों ने क्लासरूम के बाहर खिड़की से हाथ को पकड़ कर नीडल जैसी चीज से सुई चूभो दिया है, जिससे बच्ची की अचानक तबीयत खराब हो गई हाथ में दर्द के साथ ही सर में दर्द होने लगा है जिससे छात्रा तडपनें लगी स्थानीय सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के पश्चात छात्रा को सिम्स से रेफर कर दिया है सिम्स में मैं बच्ची को एडमिट किया गया, उनके मां-बाप चाचा साथ है विद्यालय के प्राचार्य राकेश दिघ्रस्कर एवं व्याख्याता श्रीमती मिश्रा भी साथ-साथ उपस्थित थे, जहां छात्रा अब ठिक बताई जा रही है l

घटना के बाद कोटा पुलिस को स्कूल के द्वारा पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है कोटा पुलिस अब घटना को अंजाम देने वाले तत्वों की जांच में जुटी है l

वहीं इस घटना से स्कूल की सुरक्षा पे भी सवाल उठ रहे है आखिर शिक्षक इन आसमाजिक तत्वों पर नजर क्यों नही रख पा रहे स्कूल के ईर्द गिर्द घूमने वालें पर लगाम क्यों नही लगाई गई l इस घटना से सभी छात्राओं के अभिभावकों में काफी रोष है

वहीं जानकारी ये भी मिली की है कि दुसरे स्कूल का एक छात्र यहां पढ़ने वाली छात्रा को आए दिन परेशान करता है जिसकी जानकारी अभिभावक नें प्रचार्य को दी थी लेकिन प्रचार्य की तरफ से कोई ठोस कदम नही उठाया गया l ऐसे में ही आसमाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद होते है l

बहरहाल स्कूल प्रबंधन को इस घटना से सबक लेते हुए छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और डीकेपी स्कूल में देर शाम उदंड और शराबीयों पर लगाम कसने की जरूरत है यहां के वातावरण को सही रखनें की दिशा में कोटा पुलिस की मदद लेते हुए अभियान चलाया जाना चाहिए l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page