धान बेचने के बाद बैंक से नहीं मिल रहा पैसा, नाराज सैकडों किसानों ने किया चक्काजाम
जिला सहकारी बैंक कोटा में पैसे के लिए पहुंचे है किसान वहीं बैंक,, मैनेजर है गायब
धान किसान का पैसा किसान का और कमीशन मांगते है कर्मचारी
कोटा – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक करगीरोड कोटा में पिछले कई दिनों से बैंक से पैसे नही मिलनें की वजह से किसान परेशान है.रोज रोज के चक्कर काटकर आज त्रस्त हो गये है जिसको लेकर किसानों ने विरोध पर्दशन करते हुए बैंक के सामने ही धरना देते हुए चक्काजाम कर दिया है
किसान अपना धान को मंडी में बेचकर रुपए लेने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोटा में जा रहे हैं. लेकिन बैंक में रुपए नहीं मिलनें से किसान बैरंग वापस लौट रहे हैं. जिससे परेशान किसानों ने विरोध दर्शाते हुए प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है l
धान किसान का पैसा किसान का और कमीशन मांगते है कर्मचारी – वहीं किसानों नें आरोप लगाते हुए कहा है कि रसूखदार और धान समिति के प्रबंधक यहां असानी से अपना काम कर के चले जाते है और गरीब किसान परेशान होते रहता है और नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पांच सौ से हजार रूपये कमीशन देने वालों को तुरंत और जितना पैसा चाहिए मिल जाता है l
किसानों को किसी भी प्रकार से असुविधा ना हो इसके लिए सरकार तत्पर है लेकिन यहां तो उलटा है किसान परेशान है बहरहाल देखना होगा कि बैंक के मैनेजर किस हद तक किसानों की समस्या दूर करने का प्रयास करते है l
इस बारें में बैंक के प्रभारी मैनेजर आर एस चौहान का कहना था कि मै बिलासपुर पैसे के लिए हेड आफिस आया हू जल्द ही किसानों की समस्या दूर की जाएगी l