7news indiaछत्तीसगढ़रायपुर
महात्यागी बाबा श्री सीताराम जी का दर्शन एवं भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं श्याम बिहारी जयसवाल
कोटा के वरिष्ठ नेता वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ कार्यक्रम में शामिल हुए
@सुनील शुक्ला रायपुर – ग्राम थाड़पत्थरा (बूढी़ नदी उद्गम स्थल) बूढ़नेर नदी चांडा भिल्की पंडरिया जिला कवर्धा में महात्यागी बाबा श्री सीताराम जी का दर्शन करने एवं भंडारे में आज शनिवार को शामिल होने छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल , कोटा के छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मुख्य रूप से उपस्थित रहे l साथ ही कोटा से भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकट अग्रवाल , सत्यशील अग्रवाल , समाज सेवी विष्णु अग्रवाल, सूलेश पांडेय, संतोष दूबे , हरि महराज एवं बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे जो बाबा श्री सीताराम जी के दर्शन कर भंडारे लाभ उठाए , कार्यक्रम का आयोजन ललीत अग्रवाल रतनपुर नें भव्य रूप से किया l