aditya narayan: भिलाई में हुए लाईव शो में सिंगर नें फैंस को माइक से मारा, फिर गुस्से में फोन छीनकर फेंक दिया,
सिंगर आदित्य नरायण की हरकत पर फैंस भडके
@सुनील शुक्ला रायपुर – बालीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण का लाइव कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया है। इसमें सिंगर का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। उन्होंने अपने एक फैन के साथ बदसलूकी की है। ये सब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई का मामला है। वहीं से ही ये वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें आदित्य नारायण ने फैन के हाथ पर माइक दे मारा और उनका फोन लेकर दूर फेंक दिया।
सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदित्य भिलाई में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. कॉन्सर्ट में आदित्य ने परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन का फोन छीनकर फेंक दिया. उनका ये बिहेवियर फैन्स को पसंद नहीं आया और यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
आदित्य ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर अभी तक कुछ क्लियर नहीं है. हालांकि, उनके इस बिहेवियर से फैंस बिल्कुल खुश नहीं हैं. फैंस उन पर काफी गुस्सा हैं.
आदित्य पर भड़के यूजर्स -एक यूजर ने लिखा- इससे पहले आदित्य ने रायपुर के एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के साथ भी बदतमीजी की थी. वहीं कुछ लोग उनके बिहेवियर को बहुत गलत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे पता नहीं किस बात का घमंड है. बेचारे का फोन फेक दिया. इसी तरह के कमेंट्स यूजर्स लगातार कर रहे हैं.
X(ट्विटर) पर एक फैन ने एक वीडियो शेयर किया
What the f is wrong with Aditya Narayan🙄?
So arrogant and for what? 👀
Disrespectful towards his own fans💀? pic.twitter.com/BE1817boQ0— A̴.̴ (@andjustsmile_) February 12, 2024