7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर
सीएम एवं डिप्टी सीएम से मिलकर कोटा नगर की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
जिलामहामंत्री एवं मंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नें सौजन्य मुलाकात कर दिया आवेदन
@kuldeep sharma कोटा – नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा जिला महामंत्री मोहित जयसवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष महराज सिंह नायक और उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू नें गुरूवार को विधानसभा पहुंचकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्य मंत्री अरूण साव से सौजन्य मुलाकात की l
इन समस्याओं के निराकरण के लिए दिया आवेदन – नगर पंचायत के कोटा बेलगहना मुख्य मार्ग से शराब भट्ठी को नगर से बाहर अनयत्र स्थान पर स्थापित करने, – नगर पंचायत एवं आस पास के क्षेत्र में लगे डायवर्सन रोक हटाने एवं नजूल भूमि का खसरा संधारण कर खरीदी बिक्री अनुमति प्रदान करने , – कोटसागर तलाब का जीर्णोद्धार , बंधवा तलाब का जीर्णोद्धार , फिरंगीपारा मुक्तिधाम बाउंड्रीवाल एवं सौंदर्णीयकरण , नगर के मुख्य मार्ग का नवनीकरण , डीकेपी स्कूल में शेड निर्माण , नगर में भव्य बाल उद्यान का निर्माण एवं कोटा रतनपुर मार्ग पर टूटे हुए चांपी नाला पुल का जल्द निर्माण की स्वीकृति प्रदान के लिए के लिए आवेदन देकर आग्रह किया है l
जिसपर सीएम एवं डिप्टी सीएम के द्वारा इसके समाधान के लिए आश्वासन दिया गया l