7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीतिरायपुर

बहुप्रतीक्षित मांग अब होगी पूरी कोटसागर तलाब संवरेगा 

2024- 25 के बजट में शामिल कर लिया गया है

पार्षद श्रीमति गीता संतोष गुप्ता का प्रयास सफल हुआ

@kuldeep sharma कोटा- कोटेश्वर महादेव की पावन धरा में स्थित कोटसागर तलाब सरोवर के जिर्णोद्धार की मांग काफी समय से चली आ रही थी जो अब आने वाले समय में पूरी होगी lकोट सागर तलाब के उन्ययन मरम्मत के लिए 3 करोड़ रुपये की लागत से सौन्दर्यीकरण के साथ साथ लाइटिंग , बोटिंग , गार्डन , रेस्ट हाउस व एक पिकनिक स्पॉट के दृष्टि से जीर्णोद्धार होना है जहा आस पास के क्षेत्रों से हजारो की संख्या में लोग घूमने व देखने आ सकेंगे l आगे चलकर यह पर्यटन की दृष्टी से काफी महत्वपूर्ण स्थल होगा कोटेश्वर मेले का आयोजन की शुरूवात महाशिवरात्री के पावन पर से यहां होती है l कोटा एवं आसपास के दुर दराज क्षेत्र से बडी़ संख्या में लोग पहुंचते है l

कोटसागर तलाब के जिर्णोद्धार की मांग बहुत दिनों से चली आ रही थी वार्ड नं 14 की पार्षद श्रीमति गीता संतोष गुप्ता इसके लिए सतत प्रयासरत थे जो अब सफल हुआ l इसका श्रेय उन्होने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया l

सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब जल्द ही इसका डीपीआर तैयार कर उच्चअधिकारीयों के द्वारा मंत्रालय भेजा जाएगा जहां से प्रशासकीय स्वीकृति के बाद विभागीय प्रक्रिया के तहत टेडर के बाद कार्य शुरू किया जाएगा l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page