सुलेश पांडे के नेतृत्व में 72 रामभक्तों की टीम हुई रवाना
@kuldeep sharma कोटा – भगवान श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य और विशाल राम लला के मंदिर निर्माण होने के साथ-साथ अब रामलला के दर्शनों के लिए भारत देश के सभी प्रदेश एवं जिलों से रामभक्तों की टोली अयोध्या में दर्शन करने जा रहे हैं। इसी क्रम में 18 फरवरी 2024 रविवार को कोटा विधानसभा से लगभग 72 लोग अयोध्या धाम रामलला के दर्शन हेतु रवाना हुए है l
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुलेश पांडे के नेतृत्व में आज कोटा विधानसभा से 72 राम भक्तों की टीम बिलासपुर स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन में रवाना हुए जो तीन दिन तक आयोध्या में रहेंगे और प्रभु श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करेगें एवं दर्शन
पश्चात् 21 फरवरी को लौटेगें l
इस मंगलमय यात्रा की सभी शुभचिंतकों नें उन्हे शुभकामनाएं दी l