महादेव के विशेष श्रृंगार के साथ -हुई चार पहर की विशेष पूजा ,, निकली शिव जी की बरात
दीपों से जगमग रहा कोटसागर ,, कोटेश्वर मेला शुरू
@kuldeep sharma कोटा धर्म डेस्क – महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे देश में उत्साह एवं बड़े धूमधाम से मनाया गया।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को नगर के सभी शिवालयों में हर हर महादेव के जयघोष गूंज उठा सभी मंदिरों में बाबा महाकाल का अभिषेक करने सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही भक्त दूध, दही, गन्नारस, शहद, घी, बेलपत्र, धतूरा, शमीपत्र,फूल चढाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे रहे l
वहीं नगर में जगह जगह प्रसाद भंडारे का आयोजन हुआ जो देर शाम तक चलता रहा l
श्रीराम हनुमान मंदिर में हुआ विशेष श्रृंगार – मेनरोड स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर में भोलेबाबा का शाम को शिवशक्ति के रूप में विशेष श्रृगांर हुआ जो अत्यंत मनमोहक रहा l
शिवजी जी की निकली बरात – मौहारखार में शिव मंदिर से शिव जी की बारात निकाल गई थी शिव के गण झूमते नाचते हुए पूरे माहौल को शिवमय कर दिया
कोटेश्वर महादेव को में दीप दान हुआ – कोटसागर तालाब के पास स्थिति कोटेश्वर महादेव का सुबह से ही पूजा अर्चना के बाद शाम को घाट पर भक्तों नें दीपदान किया l दीपों से जगमग रहा कोटसागर l
पेट्रोल पंप के पास शिव हनुमान मंदिर में भगवान श्री आशुतोष नर्मदेश्वर शिव जी का रात्रिकालीन महारुद्राभिषेक एवं शिवार्चन एवं चार पहर
प्रथम पहर. – शाम के 6 बजे 9 से बजे तक ( कुशोदक जल से अभिषेक) द्वितीय पहर. – रात 9 से 12 बजे तक ( गन्ना रस से अभिषेक ) तृतीय पहर – रात 12 बजे से 3 बजे तक ( दूध से अभिषेक ) चतुर्थ पहर – सुबह 3 बजे 6 से बजे तक (मां नर्मदा मां गंगा जी के जल से अभिषेक ) से काम, अर्थ,धर्म, मोक्ष) व पुरूषार्थ के लिए आचार्य मनीष मिश्रा (गोलू महराज) द्वारा यह विशेष व भव्य पूजन कराया गया l