अब ग्रामीण अंचलों में विकास कार्यों को मिलेगी गति
@kuldeep sharma कोटा – क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अटल श्रीवास्तव नें अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए डीएमएफ मद से ग्रामों के विकास के लिए विभिन्न कार्याे की अनुसंशा कर स्वीकृति कराई थी l जिसका ब्लाक के विभिन्न पंचायतों में सीसी रोड के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया l
कोटा के इन पंचायतों में 8/3/2024 शुक्रवार को सिल्दहा- छेरकाबांधा- नवापारा(जोगीपुर)- अमाली- एवं 9/3/2024 शनिवार को कलारतराई – खुरदुर (मौहाकापा)- पटैता- शिवतराई – बरद्वार में लाखों की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का विधायक जी द्वारा भूमि पूजन किया गया l
विधायक अटल श्रीवास्तव नें कहा कि सीसी रोड के निर्माण से गांव के इन मोहल्ले और स्थानीय सभी ग्रामीणों को पक्की सड़क की सुविधा मिलेगी और गांव में सीसी रोड निर्माण से आवागमन बेहतर होगा. सड़क बनने से विकास को गति मिलती है, निश्चित यहां के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा, यही वजह है कि सीसी रोड की स्वीकृति से लोगों में खुशी है. इस मौके पर
कांग्रेस कार्यकर्ता गांव के सरपंच पंच सचिव एवं ग्रामीण जन बडी़ संख्या में उपस्थित रहे l