विधायक निधि से सामूदायिक भवन के लिए 10 लाख की हुई घोषणा
@kuldeep sharma कोटा – स्थानीय अग्रहरि भवन कोटा में कन्नौजे रजक समाज द्वारा रविवार को आयोजित संत शिरोमणि गाडगे जी 148 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया था l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा विधायक अटल श्रीवास्त शामिल हुए l
विधायक श्रीवास्तव जी नें रजक समाज के बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं एवं संत श्री गाडगे जी के बताए मार्ग पर चलने के लिए आग्रह किया। समाज में शिक्षा को बढावा देनें तथा समाज के उत्थान एवं हितों की बात कही और रजक समाज के लिए सामूदायिक भवन हेतु 10 लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की l
कार्यक्रम में बडी संख्या में कन्नौजे रजक समाज के लोग एवं अतिथि गण उपस्थित रहे l